रायपुर: दुर्ग में तंत्र-मंत्र के जरिए पैसे को 100 गुना बढ़ाने के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें मुख्य आरोपी मंदा पासवान और उसके साथियों ने एक ड्राइवर राजकुमार जायसवाल से पूजा के सामान के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए। यह ठगी महाराष्ट्र से आए आरोपियों द्वारा की गई, जिन्होंने पूजा शुरू करने से ठीक पहले सिंदूर लाने के बहाने राजकुमार को भेजा और फिर एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो यवतमाल डकैती कांड के भी आरोपी बताए जा रहे हैं।
आर्थिक तंगी से जूझ रहा था राजकुमार
यह घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कातुलबोड क्षेत्र में हुई, जहां राजकुमार जायसवाल नाम का एक ड्राइवर आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसने अपनी परेशानी अपने दोस्त राजू को बताई, जिसने उसे महाराष्ट्र के छोटू नामक व्यक्ति का नंबर दिया। छोटू ने फिर राजकुमार की बात मुख्य आरोपी मंदा पासवान से करवाई। मंदा पासवान ने राजकुमार को तंत्र-मंत्र के जरिए पैसे को 100 गुना बढ़ाने का झांसा दिया। इसी बहकावे में आकर राजकुमार ने 11 लाख रुपये को 11 करोड़ रुपये में बदलने की डील तय की।
तंत्र-मंत्र के लिए मंगाए एक लाख रुपए
महिला के झांसे में आकर राजकुमार तैयार हो गया और 1 नवंबर, एकादशी के दिन पूजा-पाठ करने का समय तय हुआ। तय दिनांक को महिला अपने साथ तीन लोगों को लेकर दुर्ग पहुंची। तंत्र-मंत्र की पूजा के लिए उसने एक लाख रुपये की मांग की, जो राजकुमार ने अपने मालिक से उधार लेकर उसे दे दिए। इसके बाद पुलगांव थाना क्षेत्र के एक मकान में पूजा-पाठ की तैयारी चल रही थी।
सिंदूर लेने राजकुमार को भेजा
इसी दौरान आरोपियों ने राजकुमार से कहा कि सिंदूर नहीं है, जाकर लेकर आइए। जैसे ही राजकुमार सिंदूर लेने गया, तीनों आरोपी कार में बैठकर एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए। जब राजकुमार लौटा तो उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और घेराबंदी कर शिवनाथ नदी के पास तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यवतमाल डकैती कांड का भी खुलासा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये तीनों आरोपी महाराष्ट्र के यवतमाल डकैती कांड के भी आरोपी हैं, जिनमें से एक अमरदीप फरारी काट रहा था। पुलिस ने आरोपियों से एक अर्टिगा कार, सात मोबाइल फोन और एक लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। यह गिरोह लंबे समय से तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी का काम कर रहा था। ये लोग लोगों को पैसे बढ़ाने का लालच देकर पूजा में बैठाते और कहते कि 'अगर पूजा के बीच में उठे तो पैसा नहीं बढ़ेगा।' इसी दौरान वे पूजा के बहाने पहले से ली हुई रकम लेकर फरार हो जाते थे।
आर्थिक तंगी से जूझ रहा था राजकुमार
यह घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कातुलबोड क्षेत्र में हुई, जहां राजकुमार जायसवाल नाम का एक ड्राइवर आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसने अपनी परेशानी अपने दोस्त राजू को बताई, जिसने उसे महाराष्ट्र के छोटू नामक व्यक्ति का नंबर दिया। छोटू ने फिर राजकुमार की बात मुख्य आरोपी मंदा पासवान से करवाई। मंदा पासवान ने राजकुमार को तंत्र-मंत्र के जरिए पैसे को 100 गुना बढ़ाने का झांसा दिया। इसी बहकावे में आकर राजकुमार ने 11 लाख रुपये को 11 करोड़ रुपये में बदलने की डील तय की।
तंत्र-मंत्र के लिए मंगाए एक लाख रुपए
महिला के झांसे में आकर राजकुमार तैयार हो गया और 1 नवंबर, एकादशी के दिन पूजा-पाठ करने का समय तय हुआ। तय दिनांक को महिला अपने साथ तीन लोगों को लेकर दुर्ग पहुंची। तंत्र-मंत्र की पूजा के लिए उसने एक लाख रुपये की मांग की, जो राजकुमार ने अपने मालिक से उधार लेकर उसे दे दिए। इसके बाद पुलगांव थाना क्षेत्र के एक मकान में पूजा-पाठ की तैयारी चल रही थी।
सिंदूर लेने राजकुमार को भेजा
इसी दौरान आरोपियों ने राजकुमार से कहा कि सिंदूर नहीं है, जाकर लेकर आइए। जैसे ही राजकुमार सिंदूर लेने गया, तीनों आरोपी कार में बैठकर एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए। जब राजकुमार लौटा तो उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और घेराबंदी कर शिवनाथ नदी के पास तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यवतमाल डकैती कांड का भी खुलासा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये तीनों आरोपी महाराष्ट्र के यवतमाल डकैती कांड के भी आरोपी हैं, जिनमें से एक अमरदीप फरारी काट रहा था। पुलिस ने आरोपियों से एक अर्टिगा कार, सात मोबाइल फोन और एक लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। यह गिरोह लंबे समय से तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी का काम कर रहा था। ये लोग लोगों को पैसे बढ़ाने का लालच देकर पूजा में बैठाते और कहते कि 'अगर पूजा के बीच में उठे तो पैसा नहीं बढ़ेगा।' इसी दौरान वे पूजा के बहाने पहले से ली हुई रकम लेकर फरार हो जाते थे।
You may also like

क्या दिल्ली के स्कूलों में होगी ऑनलाइन क्लास? अभिभावक संघ ने सरकार से कर दी ये डिमांड, जानें पूरा मामला

2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद Jonathan Trott छोड़ेंगे अफगानिस्तान की कोचिंग, ACB ने किया बड़ा ऐलान

डुबाने की चाल चल रहे प्रधानमंत्री, अपने किसी 'चेले' को बना देंगे सीएम... नीतीश की इतनी चिंता क्यों कर रहे खरगे?

क्या है समाधान योजना और किसे मिलेगा लाभ? बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत, 100 फीसदी माफ होगा सरचार्ज

येˈ हैं 80 साल के पत्थर वाले बाबा, एक दिन में चट कर जाते हैं 250 ग्राम पत्थर﹒




