Next Story
Newszop

संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी

Send Push
मैहर: धार्मिक आस्था और अपराध के बीच एक अजीबोगरीब वाकया मैहर जिले से सामने आया। यहां एक चोर ने मंदिर में चोरी को अंजाम देने से पहले ऐसा 'संस्कार' दिखाया कि देखने वाले भी चकरा गए। तिलक लगाए, सिर झुकाए और जूते उतारकर मंदिर में प्रवेश करने वाला यह चोर पहले तो बड़े भक्तिभाव से मंदिर में बैठा। भगवान के चरणों में सिर नवाया लेकिन असल इरादा कुछ और ही था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मन्दिर में प्रवेश कर टेका माथादरअसल, पूरा मामला जिले मुकुंदपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर का है। यहां का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी अन्य भक्तों की तरह मन्दिर में प्रेवश करने के लिए पहले चप्पल उतारता है। अंदर आकर भगवान को प्रणाम कर जमीन पर बैठ जाता है और कुछ देर तक पूजा का नाटक करता रहा। फिर असल खेल शुरू किया। थाल खींची और रकम लेकर हुआ फुर्रमंदिर में सफाई का काम करने वाली शांति रजक के मुताबिक, चोरी की यह घटना उस समय हुई जब पुजारी दोपहर के विश्राम पर थे। आरोपी ने पूरी योजना के साथ यह वारदात की है। उसने पहले अष्टधातु की थाल को पास खींचा और फिर उसमें रखी रकम चुपचाप लेकर निकल गया है। घटना के बाद मंदिर परिसर में डर और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में प्राचीन धातु की मूर्तियां हैं। इस तरह दिनदहाड़े चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। चोर की हो रही चर्चाचोरी के तरीके से ज्यादा लोग इस बात से हैरान हैं कि चोर ने भगवान के सामने पूरी श्रद्धा का प्रदर्शन किया। सीसीटीवी में वह सिर झुकाते, तिलक लगाए नजर आ रहा है। अब सोशल मीडिया पर यह चोर चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि चोर की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल खबर लिखने तक इस मामले में अब तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
Loving Newspoint? Download the app now