अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर देश-दुनिया करोड़ों बधाई संदेश मिले लेकिन गुजरात में 75वें जन्मदिन पर मां हीराबा सरोवर का उद्घाटन हुआ। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पाटन जिले के सिद्धपुर में इस सरोवर का शुभारंभ किया। इस इस सरोवर का विकास राज्य सरकार के नर्मदा, जल संसाधन, जल आपूर्ति और कल्पसार विभाग द्वारा लोकमाता सरस्वती नदी के पुनरुद्धार कार्य के तहत किया गया है। राज्य सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि यह पहल जल संरक्षण, सिंचाई और दूरदराज के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जन भागीदारी को जल प्रबंधन से जोड़ने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को बताती है। 99 साल की आयु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 30 दिसंबर 2022 को निधन हो गया था।
जलभराव को रोकेगा यह सरोवर
सावजी ढोलकिया फाउंडेशन के फुलिबा ट्रस्ट के सहयोग से नदी पुनरुद्धार परियोजना से मधुपवड़िया चेक डैम के निचले इलाकों में जलभराव को रोकने की उम्मीद है। इस जलाशय में 45 मिलियन क्यूबिक फीट से अधिक पानी संग्रहित होगा, जिससे लगभग 150 हेक्टेयर कृषि भूमि को लाभ होगा और आसपास के 20 से अधिक रिचार्ज कुओं का भूजल स्तर बढ़ेगा। कार्यक्रम में सिद्धपुर विधायक एवं उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत और जल संसाधन एवं जल आपूर्ति मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भूपेंट पटेल ने इस परियोजना को प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित किया, जिनकी दृढ़ता और जनसेवा की शिक्षाओं ने उनके बेटे को समाज कल्याण के प्रति आजीवन समर्पित किया।
मां करती थीं पानी के लिए संघर्ष
मुख्यमंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के बचपन के अनुभवों का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी मां को पानी के लिए संघर्ष करते देखा था। भूपेंद्र पटेल ने कहा कि यही वजह है कि पीएम मोदी ने पहले मुख्यमंत्री रहते हुए और फिर देश का नेतृत्व करने पर जल संग्रहण को तवज्जो दी। सीएम पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य ने जल प्रबंधन के लिए स्थायी और दीर्घकालिक समाधान अपनाए गए हैं। इससे लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा राज्य के हर कोने तक सिंचाई और पेयजल की पहुंच को सुनिश्चित किया गया है। मुख्यमंत्री पटेल ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के मूल्य, जो उनकी मां हीराबा ने उन्हें दिए थे। उन्होंने पीएम मोदी को आगे बढ़ने का विजन दिया।
આજનો અવસર માત્ર જળ સંરક્ષણના કાર્યો માટે જ નહીં, પરંતુ માતૃભક્તિ અને માતૃ સન્માનના પ્રતીક તરીકે પણ હંમેશા યાદ રહેશે.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) September 17, 2025
માતૃગયા તીર્થક્ષેત્ર તરીકે સુપ્રસિદ્ધ સિદ્ધપુર ખાતે લોકમાતા સરસ્વતી નદીના નવસર્જનની કામગીરીથી નિર્માણ થયેલ સરોવરને માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદીના… pic.twitter.com/IttkzdR57s
जलभराव को रोकेगा यह सरोवर
सावजी ढोलकिया फाउंडेशन के फुलिबा ट्रस्ट के सहयोग से नदी पुनरुद्धार परियोजना से मधुपवड़िया चेक डैम के निचले इलाकों में जलभराव को रोकने की उम्मीद है। इस जलाशय में 45 मिलियन क्यूबिक फीट से अधिक पानी संग्रहित होगा, जिससे लगभग 150 हेक्टेयर कृषि भूमि को लाभ होगा और आसपास के 20 से अधिक रिचार्ज कुओं का भूजल स्तर बढ़ेगा। कार्यक्रम में सिद्धपुर विधायक एवं उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत और जल संसाधन एवं जल आपूर्ति मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भूपेंट पटेल ने इस परियोजना को प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित किया, जिनकी दृढ़ता और जनसेवा की शिक्षाओं ने उनके बेटे को समाज कल्याण के प्रति आजीवन समर्पित किया।
मां करती थीं पानी के लिए संघर्ष
मुख्यमंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के बचपन के अनुभवों का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी मां को पानी के लिए संघर्ष करते देखा था। भूपेंद्र पटेल ने कहा कि यही वजह है कि पीएम मोदी ने पहले मुख्यमंत्री रहते हुए और फिर देश का नेतृत्व करने पर जल संग्रहण को तवज्जो दी। सीएम पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य ने जल प्रबंधन के लिए स्थायी और दीर्घकालिक समाधान अपनाए गए हैं। इससे लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा राज्य के हर कोने तक सिंचाई और पेयजल की पहुंच को सुनिश्चित किया गया है। मुख्यमंत्री पटेल ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के मूल्य, जो उनकी मां हीराबा ने उन्हें दिए थे। उन्होंने पीएम मोदी को आगे बढ़ने का विजन दिया।
You may also like
'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक ने बताया अपने परिवार का दर्दनाक सच, चाचा अनु मलिक पर लगाए आरोप
सिर्फ अपील नहीं, ठोस निर्यात नीति से सफल होगा स्वदेशी अभियान : जिया उर रहमान बर्क
जॉइंट्स की क्रैकिंग साउंड: नज़रअंदाज़ करना पड़ सकता है भारी
भाजपा के गढ़ में कांग्रेस का फेर बदल: राहुल गांधी का गुजरात मिशन
चूहा हत्याकांड में फंसा आरोपी!` जुर्म कबूला माफी मांगी फिर भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा