नई दिल्ली: WWE के महान रेसलर हल्क होगन अब इस दुनिया में नहीं हैं। 71 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई। हल्क होगन WWE हॉल ऑफ फेम रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में काफी नाम कमाया है। यही कारण है कि WWE के फैंस से लेकर रेसलर्स तक उनके काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं और उनकी मौत की खबर हर किसी के लिए दुखद है। इसी बीच भारतीय रेसलर और WWE हॉल ऑफ फेमर रह चुके ग्रेट खली ने हल्क होगन को लेकर अपनी राय रखी है।
NBT से खास बातचीत के दौरान द ग्रेट खली ने कई बड़ी बातें कही है। उन्होंने हल्क होगन की मौत को लेकर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि हल्क होगन की मौत की खबर सुनकर उन्हें काफी ज्यादा दुख हुआ। खली ने कहा कि हल्क होगन एक अच्छे इंसान थे। जॉन सीना ने कहा कि हल्क होगन को देखकर उन्होंने रेसलिंग शुरू किया था। उन्होंने यह भी बताया कि जब भी वह WWE जाते थे तो हल्क होगन से उनकी मुलाकात जरूर होती थी। हल्क होगन के साथ उनकी कई तस्वीरें भी है।
जॉन सीना और रोमन रेंस होगन के आगे कुछ भी नहीं: ग्रेट खली
जॉन सीना और रोमन रेंस WWE के मौजूदा दौर के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक हैं, लेकिन द ग्रेट खली का मनना है कि ये दोनों रेसलर्स हो या कोई भी मौजूदा दौर का रेसलर हल्क होगन के सामने कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि 'हल्क होगन एक अलग लेवल के रेसलर थे। जॉन सीना और रोमन रेंस उनके लेवल पर भी नहीं हैं। वह रेसलिंग में सबसे बड़ा नाम थे।'
हल्क होगन की लाइफ में आईं कई परेशानियां
द ग्रेट खली ने हल्क होगन को लेकर कहा कि उनका जीवन काफी स्ट्रगल से गुजरा है। खली ने बताया कि हल्क होगन की लाइफ में सबसे बड़ा झटका तब आया जब उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया, फिर उनकी वाइफ ने उन्हें तलाक दे दिया, लेकिन फिर भी उन्होंने रेसलिंग में इतना बड़ा नाम कमाया।
NBT से खास बातचीत के दौरान द ग्रेट खली ने कई बड़ी बातें कही है। उन्होंने हल्क होगन की मौत को लेकर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि हल्क होगन की मौत की खबर सुनकर उन्हें काफी ज्यादा दुख हुआ। खली ने कहा कि हल्क होगन एक अच्छे इंसान थे। जॉन सीना ने कहा कि हल्क होगन को देखकर उन्होंने रेसलिंग शुरू किया था। उन्होंने यह भी बताया कि जब भी वह WWE जाते थे तो हल्क होगन से उनकी मुलाकात जरूर होती थी। हल्क होगन के साथ उनकी कई तस्वीरें भी है।
जॉन सीना और रोमन रेंस होगन के आगे कुछ भी नहीं: ग्रेट खली
जॉन सीना और रोमन रेंस WWE के मौजूदा दौर के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक हैं, लेकिन द ग्रेट खली का मनना है कि ये दोनों रेसलर्स हो या कोई भी मौजूदा दौर का रेसलर हल्क होगन के सामने कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि 'हल्क होगन एक अलग लेवल के रेसलर थे। जॉन सीना और रोमन रेंस उनके लेवल पर भी नहीं हैं। वह रेसलिंग में सबसे बड़ा नाम थे।'
हल्क होगन की लाइफ में आईं कई परेशानियां
द ग्रेट खली ने हल्क होगन को लेकर कहा कि उनका जीवन काफी स्ट्रगल से गुजरा है। खली ने बताया कि हल्क होगन की लाइफ में सबसे बड़ा झटका तब आया जब उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया, फिर उनकी वाइफ ने उन्हें तलाक दे दिया, लेकिन फिर भी उन्होंने रेसलिंग में इतना बड़ा नाम कमाया।
You may also like
बिहार में चुनाव से पहले 6 आईपीएस अधिकारियों और 26 डीएसपी का स्थानांतरण
बिग बॉस 19 का ट्रेलर आउट, इस बार ड्रामा नहीं डेमोक्रेसी वाला ट्विस्ट
घर में बनी थाली की कीमत में इस वर्ष जुलाई में 14 प्रतिशत की गिरावट हुई दर्ज
5 हो या 10 मिनट, खुद के लिए जरूर निकालें समय: जैकलीन फर्नांडीज
Video viral: हैवानियत का वीडियो देख कांप उठेगा आपका भी कलेजा, बताने पर गोली मारने की दी धमकी...