नई दिल्ली: अमेरिकी फुटबॉल कोच रहे 73 साल के बिल बेलिचिक (Bill Belichick) और उनकी 24 साल की गर्लफ्रेंड जॉर्डन हडसन (Jordon Hudson) फिर से चर्चाओं में हैं। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा जॉर्डन हडसन की है। जॉर्डन हडसन चुपचाप अपना एक बड़ा कारोबार खड़ा कर रही हैं। वो रियल एस्टेट में निवेश कर रही हैं। प्रॉपर्टी के कागजात बताते हैं कि उनके पास करीब 8 मिलियन डॉलर (करीब 67 करोड़ रुपये) की संपत्ति है।खबरों के अनुसार, जॉर्डन हडसन ने बेलिचिक के साथ डेटिंग शुरू करने के बाद 8 मिलियन डॉलर की रियल एस्टेट खरीदी। प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड दिखाते हैं कि जॉर्डन ने साल 2023 में चार घर खरीदे। ये घर उन्होंने बेलिचिक के साथ दिखने के कुछ महीनों बाद ही खरीद लिए थे। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, उन्होंने अपनी पहली प्रॉपर्टी जून 2023 में खरीदी थी। कैसे बनाया इतना बड़ा कारोबार?जॉर्डन हडसन ने प्रॉपर्टी के कारोबार में तेजी से कदम रखा है। हडसन पहली बार बेलिचिक से साल 2021 में पाम बीच, फ्लोरिडा की फ्लाइट में मिली थीं। उस समय बेलिचिक अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड लिंडा हॉलिडे को डेट कर रहे थे।इसके बाद, जॉर्डन और बेलिचिक को पहली बार साथ में देखा गया। तब से जॉर्डन चुपचाप रियल एस्टेट का कारोबार बढ़ा रही हैं। उन्होंने बोस्टन के आसपास कई प्रॉपर्टी खरीदी हैं। इसके अलावा उन्होंने और भी कई जगह कई प्रॉपर्टी खरीदी हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे-जैसे बेलिचिक की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में जॉर्डन की पहचान बढ़ रही है, वैसे-वैसे उनका कारोबार भी बढ़ रहा है। कमाई भी बढ़ रहीहडसन ने कई प्रॉपर्टी किराये पर दी हुई हैं। वे किराये से अच्छी खासी कमाई भी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कई प्रॉपर्टी के लिए लोन भी लिया है। खबरों में यह भी कहा गया है कि हाल ही में कॉलेज से ग्रेजुएट हुई जॉर्डन ने अपने नाम पर 18 कंपनियां बनाई हैं। इनमें से ज्यादातर मैसाचुसेट्स में हैं। हडसन का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो जनवरी 2024 में बेलिचिक को न्यू इंग्लैंड पैट्रियट्स के हेड कोच के पद से हटाए जाने से ठीक पहले बढ़ा था।हालांकि, बेलिचिक को जल्द ही एक नया काम मिल गया। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना के साथ पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसके लिए उन्हें हर साल 10 मिलियन डॉलर मिलेंगे। चर्चा में दोनों का रोमांसहडसन और बेलिचिक का रोमांस काफी चर्चा में है। दोनों ने कई साल तक अपने रिश्ते को दुनिया से बचाकर रखा था। हडसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तरह की फोटो पोस्ट की हैं, जिनमें वह बेलिचिक के साथ हैं। बता दें कि हडसन पेशे से चीयरलीडर हैं। इसके अलावा वह मॉडलिंग भी करती हैं।
You may also like
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में बड़ा बदलाव! हीटवेव से राहत और राज्य के इन हिस्सों में झमाझम बारिश का अलर्ट
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया का शानदार आगाज, सोनू सूद बोले- गली के सितारे बनेंगे सुपरस्टार
छोटी नदियों के संरक्षण से बड़ी नदियाँ रहेगी अविरल प्रवाहित: मंत्री पटेल
मप्र में अब तक 67 लाख 92 हजार 890 मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूँ खरीदी
सीवेज और नाली मरम्मत वर्षा पूर्व करना सुनिश्चित करें : राज्यमंत्री कृष्णा गौर