Car Braking Tips: आप कार में क्लच और ब्रेक के बारे में पहले से जानते होंगे। दोनों का इस्तेमाल गाड़ियों को चलाने के लिए किया जाता है। अगर ऑटोमैटिक कारों को छोड़ दिया जाए तो हर कार में क्लच और दोनों पैडल होते हैं और यह ड्राइवर सीट पर नीचे की तरफ दिए होते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कार को रोकने के लिए पहले क्लच दबाना चाहिए या ब्रेक? यह एक ऐसा सवाल है जिसको लेकर लोग कन्फ्यूज रहते हैं, खासकर जो नया-नया गाड़ी चलाना सीख रहे होते हैं। ऐसे लोग अक्सर अपने ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर से इसके बारे में पूछते हैं। अगर कार रोकने का सही तरीका इस्तेमाल न किया जाए तो आपकी कार को नुकसान हो सकता है। अगर आप भी कार रोकने का सही तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
तालमेल होना जरूरी क्लच और ब्रेक दोनों ही कार को रोकने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। लेकिन दोनों के बीच तालमेल होना बहुत जरूरी है। यह कार की स्पीड पर निर्भर करता है कि पहले क्लच दबानी है या ब्रेक। कभी कार रोकने के लिए आपको पहले क्लच दबानी पड़ेगी तो कभी ब्रेक। अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल न हुआ तो कार के इंजन और क्लच प्लेट को नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको पहले ये समझना होगा कि क्लच का काम क्या होता है। ब्रेक के बारे में तो सबको पता होता है कि उसका काम कार को रोकना होता है, लेकिन क्लच के बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता। इसलिए पहले क्लच का काम जान लीजिए।
क्या होता है क्लच का काम?आपको बता दें कि कार में क्लच का काम पहियों को गियरबॉक्स से आजाद कराना होता है। जैसे ही आप क्लच दबाते हैं तो पहिये गियरबॉक्स से आजाद हो जाते हैं। कहने का मतलब यह कि पहियों पर गियर का कोई असर नहीं होता। ऐसे में ब्रेक दबाकर कार को रोक सकते हैं। अगर आप बिना ब्रेक दबाए कार को रोकते हैं तो कार जाम हो जाएगी। ऐसा करने से इंजन, क्लच और ट्रांसमिशन को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि ब्रेक दबाने से कार रुकना चाहेगी, लेकिन कार का इंजन उसे चलने पर मजबूर करेगा। ऐसे में इंजन जाम हो सकता है।
क्या है कार रोकने का सही तरीका? कार रोकने का सही तरीका अलग-अलग सिचुएशन में अलग-अलग होता है। मतलब कि अगर कार की स्पीड कम हो तो अलग और अगर स्पीड ज्यादा है तो अलग। आइए समझते हैं। अगर कार की स्पीड न्यूनतम स्पीड से कम है तो आपको पहले क्लच दबानी चाहिए और बाद में ब्रेक। न्यूनतम स्पीड वह स्पीड होती है जिस पर कार बिना रेस दिए चलती है। यानी कि गियर डालने के बाद कार जिस स्पीड पर चलना शुरू करती है उसे न्यूनतम स्पीड कहा जाता है। कार की स्पीड कम होने पर पहले क्लच दबाने से पहिए गियरबॉक्स की पकड़ से आजाद हो जाएंगे और फिर ब्रेक दबाकर आप गाड़ी को आसानी से रोक पाएंगे।
अगर गाड़ी तेज स्पीड पर चल रही हो तो क्या करें?अगर आपकी तेज स्पीड में चल रही है मान लीजिए हाइवे पर तो यह तरीका बदल जाता है। ऐसी स्थिति में आपको कार रोकने के लिए पहले ब्रेक दबाना होगा। ऐसा करने से गाड़ी की स्पीड कम होगी और जब गाड़ी की स्पीड न्यूनतम स्पीड से कम हो जाए तब आपको क्लच दबानी होगी। इससे आप अपनी कार को आसानी से रोक पाएंगे। वहीं, अगर कार चलाते समय अचानक कोई सामने आ जाए तो आपको कार रोकने के लिए क्लच और ब्रेक दोनों एक साथ दबाने चाहिए।
तालमेल होना जरूरी क्लच और ब्रेक दोनों ही कार को रोकने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। लेकिन दोनों के बीच तालमेल होना बहुत जरूरी है। यह कार की स्पीड पर निर्भर करता है कि पहले क्लच दबानी है या ब्रेक। कभी कार रोकने के लिए आपको पहले क्लच दबानी पड़ेगी तो कभी ब्रेक। अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल न हुआ तो कार के इंजन और क्लच प्लेट को नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको पहले ये समझना होगा कि क्लच का काम क्या होता है। ब्रेक के बारे में तो सबको पता होता है कि उसका काम कार को रोकना होता है, लेकिन क्लच के बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता। इसलिए पहले क्लच का काम जान लीजिए।
क्या होता है क्लच का काम?आपको बता दें कि कार में क्लच का काम पहियों को गियरबॉक्स से आजाद कराना होता है। जैसे ही आप क्लच दबाते हैं तो पहिये गियरबॉक्स से आजाद हो जाते हैं। कहने का मतलब यह कि पहियों पर गियर का कोई असर नहीं होता। ऐसे में ब्रेक दबाकर कार को रोक सकते हैं। अगर आप बिना ब्रेक दबाए कार को रोकते हैं तो कार जाम हो जाएगी। ऐसा करने से इंजन, क्लच और ट्रांसमिशन को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि ब्रेक दबाने से कार रुकना चाहेगी, लेकिन कार का इंजन उसे चलने पर मजबूर करेगा। ऐसे में इंजन जाम हो सकता है।
क्या है कार रोकने का सही तरीका? कार रोकने का सही तरीका अलग-अलग सिचुएशन में अलग-अलग होता है। मतलब कि अगर कार की स्पीड कम हो तो अलग और अगर स्पीड ज्यादा है तो अलग। आइए समझते हैं। अगर कार की स्पीड न्यूनतम स्पीड से कम है तो आपको पहले क्लच दबानी चाहिए और बाद में ब्रेक। न्यूनतम स्पीड वह स्पीड होती है जिस पर कार बिना रेस दिए चलती है। यानी कि गियर डालने के बाद कार जिस स्पीड पर चलना शुरू करती है उसे न्यूनतम स्पीड कहा जाता है। कार की स्पीड कम होने पर पहले क्लच दबाने से पहिए गियरबॉक्स की पकड़ से आजाद हो जाएंगे और फिर ब्रेक दबाकर आप गाड़ी को आसानी से रोक पाएंगे।
अगर गाड़ी तेज स्पीड पर चल रही हो तो क्या करें?अगर आपकी तेज स्पीड में चल रही है मान लीजिए हाइवे पर तो यह तरीका बदल जाता है। ऐसी स्थिति में आपको कार रोकने के लिए पहले ब्रेक दबाना होगा। ऐसा करने से गाड़ी की स्पीड कम होगी और जब गाड़ी की स्पीड न्यूनतम स्पीड से कम हो जाए तब आपको क्लच दबानी होगी। इससे आप अपनी कार को आसानी से रोक पाएंगे। वहीं, अगर कार चलाते समय अचानक कोई सामने आ जाए तो आपको कार रोकने के लिए क्लच और ब्रेक दोनों एक साथ दबाने चाहिए।
You may also like
मजेदार जोक्स: देवर को बहुत देर तक हिचकी आने पर भाभी बोली
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि, उठाते-उठाते फूल जाएंगी आपकी सांसे, देखें तस्वीरेंˏ
पीएम मोदी के यूके दौरे पर लंदन के व्यापारी रमेश अरोड़ा ने जताई खुशी
फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर का दर्जा बहाल करने की मांग दोहराई
134वें इंडियनऑयल डुरंड कप का कोलकाता में भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किक मारकर की शुरुआत