शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' को रिलीज के बाद से ही अपार प्यार और सराहना मिल रही है। अमरजीत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शहनाज डबल रोल्स में हैं। अपनी फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद, शहनाज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लोगों का आभार जताया। एक्ट्रेस 'इक कुड़ी' को प्यार और तारीफ देने वालों का शुक्रिया अदा करने से खुद को नहीं रोक पाईं। उन्होंने सिनेमा हॉल में दर्शकों के साथ फिल्म भी देखी लेकिन उनके साथ वहां कुछ अजीब ही हो गया।
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हॉल में दर्शकों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि वह उनके साथ फिल्म देखेंगी। वह थिएटर में मौजूद सभी लोगों का आभार भी जताती हैं। देखिए:
शहनाज गिल के साथ धक्का-मुक्कीहालांकि, शहनाज गिल के साथ दूसरे थिएटर में थोड़ी धक्का-मुक्की हो गई जिसका जिक्र उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के वीडियो में किया है। वीडियो में गिप्पी शहनाज से पूछते हैं कि फिल्म कैसी जा रही है। इसपर शहनाज शरमाते हुए जवाब देती हैं कि अच्छी चल रही है बस थोड़े धक्के पड़ गए।
फिल्म की ओपनिंग हल्की हुईगिप्पी ने कहा कि 'फिल्म की ओपनिंग पर बहुत कम लोग आए थे तो तुम घबराई हुई थी और अब धक्के-धुक्के खाकर आई हो।' फिर शहनाज कहती हैं, 'आपको कैसे पता। एक थिएटर में गई थी तो वहां इतनी हालत खराब हो गई कि लोगों से धक्के और च्यूटियां खाकर आई हूं। वहां से भागना पड़ा।'
लोगों ने काटी च्यूटियांशहनाज आगे कहती हैं, 'च्यूटियां भले ही काटीं और धक्के दिए लेकिन यह उनका प्यार था। च्यूटियां काटते रहो लेकिन फिल्म देखने जरूर जाओ आप लोग।' गिप्पी ग्रेवाल कहते हैं, 'यह कैसा प्यार है।' शहनाज ने कहा, 'वह मुझपर अपना प्यार बरसा रहे थे। फिर कहती हैं दूसरे थिएटर में ऑडियंस ने बहुत अच्छे और शांति से अपने रिएक्शन दिए।'
शहनाज गिल की फिल्मेंवर्कफ्रंट की बात करें तो, शहनाज गिल 'बिग बॉस 13' से मशहूर हुईं। उसके बाद से उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज, पंजाबी और हिंदी फिल्में भी की हैं।
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हॉल में दर्शकों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि वह उनके साथ फिल्म देखेंगी। वह थिएटर में मौजूद सभी लोगों का आभार भी जताती हैं। देखिए:
शहनाज गिल के साथ धक्का-मुक्कीहालांकि, शहनाज गिल के साथ दूसरे थिएटर में थोड़ी धक्का-मुक्की हो गई जिसका जिक्र उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के वीडियो में किया है। वीडियो में गिप्पी शहनाज से पूछते हैं कि फिल्म कैसी जा रही है। इसपर शहनाज शरमाते हुए जवाब देती हैं कि अच्छी चल रही है बस थोड़े धक्के पड़ गए।
फिल्म की ओपनिंग हल्की हुईगिप्पी ने कहा कि 'फिल्म की ओपनिंग पर बहुत कम लोग आए थे तो तुम घबराई हुई थी और अब धक्के-धुक्के खाकर आई हो।' फिर शहनाज कहती हैं, 'आपको कैसे पता। एक थिएटर में गई थी तो वहां इतनी हालत खराब हो गई कि लोगों से धक्के और च्यूटियां खाकर आई हूं। वहां से भागना पड़ा।'
लोगों ने काटी च्यूटियांशहनाज आगे कहती हैं, 'च्यूटियां भले ही काटीं और धक्के दिए लेकिन यह उनका प्यार था। च्यूटियां काटते रहो लेकिन फिल्म देखने जरूर जाओ आप लोग।' गिप्पी ग्रेवाल कहते हैं, 'यह कैसा प्यार है।' शहनाज ने कहा, 'वह मुझपर अपना प्यार बरसा रहे थे। फिर कहती हैं दूसरे थिएटर में ऑडियंस ने बहुत अच्छे और शांति से अपने रिएक्शन दिए।'
शहनाज गिल की फिल्मेंवर्कफ्रंट की बात करें तो, शहनाज गिल 'बिग बॉस 13' से मशहूर हुईं। उसके बाद से उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज, पंजाबी और हिंदी फिल्में भी की हैं।
You may also like

धमतरी : सर्द हवाओं से गिरा तापमान गिरा, होने लगी गुलाबी ठंड का अहसास

कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे

उत्तर प्रदेश में अंधविश्वास का मामला: पति ने पत्नी को तांत्रिक के हवाले किया

Tata Curvv EV Vs Hyundai Creta EV: किस इलेक्ट्रिक कार में मिलती है ज्यादा रेंज, सेफ्टी में कौन है आगे?

बिना टहनीˈ काटे 125 साल पुराने पीपल के पेड़ पर ही बना दिया 4 मंजिला घर, अंदर की बनावट मन मोह लेगी﹒




