टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (TUM)

टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख साइंस-इंजीनियरिंग कोर्स के लिए फेमस है। यहां बिजनेस के कोर्स की भी अच्छी पढ़ाई होती है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 के अनुसार, ये दुनिया की 22वीं सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है। TUM के छात्रों को आसानी से जॉब भी मिल जाती है। यहां 15,078 विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। (tum.de)
लुडविग मैक्सिमिलियन यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (LMU म्यूनिख)
लुडविग मैक्सिमिलियन यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख में लाइफ साइंस, मेडिसिन और नेचुरल साइंस की पढ़ाई सबसे अच्छी होती है। यहां आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज और बिजनेस मैनेजमेंट के कोर्स भी करवाए जाते हैं। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में इसका नंबर 58वां है, जबकि जर्मनी में इसका दूसरा स्थान है। (lmu.de)
हम्बोल्ट यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन
हम्बोल्ट यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस के कोर्स के लिए बेस्ट संस्थान है। यहां UG और PG दोनों डिग्री मिलती हैं। 2025 तक यहां 6,154 छात्र पढ़ रहे हैं। ये दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में 130वें नंबर पर है। (berlin.de)
यूनिवर्सिटी ऑफ बॉन

यूनिवर्सिटी ऑफ बॉन में नेचुरल साइंस, मैथमेटिक्स, इंजीनियरिंग, मेडिसिन, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस जैसे कई कोर्स करवाए जाते हैं। यहां भारतीय भी पढ़ सकते हैं। 2025 में यहां पढ़ने वाले विदेशी छात्रों की संख्या 4,629 थी। ये दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में 207वें नंबर पर है। (uni-bonn.de)
यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रीबर्ग
यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रीबर्ग में बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A.), बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc.) और लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज में B.A./B.Sc. जैसे कई कोर्स मौजूद हैं। यहां ह्यूमैनिटीज, नेचुरल साइंस, इंजीनियरिंग और मेडिसिन में मास्टर भी करवाया जाता है। दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में इसका स्थान 207वां है। (uis.no)
You may also like
छह रूटों पर चलेंगी 30 सीटी बसें
तेलुगु अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, फिल्म उद्योग में शोक की लहर
पति को हुआ कैंसर तो इस महिला ने शुरू किया खेती का काम, बंजर जमीन से खेती कर बनाया 1 करोड़ का कारोबार
भारत और आइसलैंड इनोवेशन और सकारात्मक ऊर्जा की समान भावना साझा करते हैं : हरदीप पुरी
तमिलनाडु मालगाड़ी दुर्घटना: तिरुवल्लूर में घटनास्थल से 100 मीटर दूर पटरी में मिली दरार, जांच तेज