रेटिनॉल क्या है और इसके फायदे?

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, रेटिनॉल विटामिन ए का एक टाइप होता है। ये स्किन केयर में एंटी-एजिंग और पिगमेंटेशन कम करने के लिए इस्तेमाल होता है। इससे त्वचा के सेल्स को तेजी से दोबारा बनाया जा सकता है। रेटिनॉल लगाने से लोगों के चेहरे की झुर्रियां, फाइन लाइन्स, मुंहासे और दाग-धब्बे जैसी समस्याएं धीरे-धीरे हल्की होने लगती हैं।
इनके रोजाना इस्तेमाल से स्किन ज्यादा स्मूथ, चमकदार और जवां नजर आने लगती है। हालांकि, आपको ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप इसका सही तरह इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में आइए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर जुश्या सारिंस्किन से रेटिनॉल का सही इस्तेमाल जान लेते हैं।
रेटिनॉल रात में लगाएं
डॉक्टर के मुताबिक, रेटिनॉल को हमेशा रात में ही लगाना चाहिए। दरअसल, सूरज की रोशनी में रेटिनॉल स्किन को सेंसिटिव बना सकता है। रात में लगाने से ये बेहतर तरीके से काम करता है और त्वचा को रीजेनेरेट करने में मदद करता है।
रेटिनॉल को कहां नहीं लगाएं?
रेटिनॉल को कभी भी आंखों के आसपास नहीं लगाना चाहिए। इसके अलावा, नाक और होंठों के आसपास भी नहीं लगाना चाहिए। ये त्वचा के सबसे सेंसिटिव हिस्से होते हैं। यहां रेटिनॉल लगाने से जलन, खुश्की या एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है।
कितना रेटिनॉल लगाना सही है?
डॉक्टर के मुताबिक, रेटिनॉल एक एक्टिव और पावरफुल इंग्रीडिएंट है। ऐसे में पूरे चेहरे के लिए इसकी 1-2 बूँदें ही काफी है। अगर आप इसका ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करते हैं, तो स्किन में रैशेज या ड्राइनेस की समस्या हो सकती है।
रेटिनॉल कब लगाएं?

आपको मुंह धोने के 10 मिनट बाद रेटिनॉल लगाना चाहिए। दरअसल, चेहरा धोने के बाद त्वचा थोड़ी सेंसिटिव हो जाती है। अगर आप तुरंत रेटिनॉल लगाते हैं, तो जलन या अन्य साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
रेटिनॉल लगाने का सही तरीका?
रेटिनॉल के बाद क्या लगाएं?
रेटिनॉल से ड्राई स्किन की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको रेटिनॉल लगाने के बाद एक अच्छा मॉइस्चराइजर जरूर लगाना चाहिए। इससे त्वचा को हाइड्रेशन मिलती है और रेटिनॉल बैलेंस रहता है।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like
अभी भी एक्टिव नहीं हुआ UAN? उमंग ऐप से घर बैठे हो जाएगा काम, बस फॉलो करें ये स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
आकाश दीप और ध्रुव जुरेल की चूकों ने एक समय बढ़ा दी थी टीम की टेंशन, लेकिन आख़िरकार भारत ने बचा लिया मैच; VIDEO
अमित साध की नई फिल्म 'पुणे हाईवे' में दमदार वापसी
वायरल से जूझ रहे हैं? पिएं 2 मसालों से बनी चाय, खांसी-जुकाम हो जाएगा गायब
ˈ1 नहीं 2 नहीं पुरे 64 लोगों की दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ, पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनी