Google एक फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट स्कीम लेकर आया है। ये स्कीम Google Pixel 7a स्मार्टफोन्स के लिए पेश की गई है। यह खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी जिनके Pixel 7a स्मार्टफोन की बैटरी फूल गई है। यह ऑफर भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। इससे साफ है कि अगर आपके Pixel 7a में बैटरी के फूलने की समस्या आ रही है, तो आप भी Google के सर्विस सेटर पर विजिट करके फ्री में अपने फोन की बैटरी बदलवा पाएंगे। इन यूजर्स को मिलेगा फ्री रिप्लेसमेंटहाल ही में कई यूजर्स ने Pixel 7a की बैटरी में आ रही समस्याओं को रिपोर्ट करना शुरू किया था। इसमें बैटरी के फूल जाने या सही बैटरी बैकअप न मिलने की समस्या शामिल थी। इस समस्या को देखते हुए Google अपना फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम लेकर आया है। यह भारत समेत कई देशों में वैलिड होगा। ऐसे में अगर आपके Pixel 7a या आपके किसी दोस्त के Pixel 7a में बैटरी से जुड़ी समस्या आ रही है, तो आपको Google के सर्विस सेंटर से संपर्क करना चाहिए। ध्यान दे कि भारत में Google थर्ड पार्टी सर्विस सेंटर की मदद से रिपेयर सर्विस उपलब्ध कराता है। ऐसे में अगर आपसे इस तरह के प्रोग्राम के न होने की बात कही जाती है, तो सर्विस सेंटर को Google के इस रजिस्ट्रेशन पेज का लिंक शेयर कर सकते हैं। यहां Google ने इस रिप्लेसमेंट प्रोग्राम को लेकर हर तरह की जानकारी उपलब्ध कराई है। इन यूजर्स को फायदा नहींबता दें कि यह बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम सभी Google Pixel 7a के यूजर्स के लिए नहीं है। यह सिर्फ उन लोगों के लिए है जिनके डिवाइस में बैटरी को लेकर समस्या आ रही है। अगर आपके Google Pixel 7a की बैटरी फूल चुकी है, तो आपको फ्री रिप्लेसमेंट मिलने में कोई समस्या नहीं होगी। वहीं अगर आपको सही बैटरी बैकअप नहीं मिल रहा है, तो इस बात को आपको सर्विस सेटर पर साबित करना पड़ सकता है। ऐसे में अपने फोन की बैटरी यूसेज से जुड़े स्क्रीनशॉट लेकर ही सर्विस सेटर जाएं। वहीं अगर आप कोई और मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इस प्रोग्राम का फायदा नहीं उठा पाएंगे। ऐसे करें चेकयह चेक करने के लिए कि आपको इस प्रोग्राम के तहत फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट मिलेगा या नहीं, Google के रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं। वहां आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर पाएंगे कि आपके डिवाइस को इस प्रोग्राम का लाभ मिलने वाला है या नहीं। अगर आप इस टेस्ट के नतीजे से सहमत नहीं होते हैं, तो कृपया Google के सर्विस सेंटर पर सपर्क करें।
You may also like
IPL 2025: अब इस क्लब में धोनी ने बना ली है जगह
Apple iPhone 15 vs iPhone 15 Plus: Full Price and Specs Comparison for Buyers in April 2025
इंदौर में ऑनलाइन ठगी का शिकार युवक ने की आत्महत्या
भारत के लोग कब सुधरेंगे, '6000 रुपये, 6000 रुपये…', रसियन पत्नी को देखकर लोगों ने किए भद्दे कमेंट, इंडियन पति ने वीडियो बनाकर निकाली भड़ास ⤙
सरसों के तेल की शुद्धता कैसे जांचें: जानें आसान तरीके