अगली ख़बर
Newszop

IND vs WI Day-2 Highlights: राहुल और जुरेल के बाद रविंद्र जडेजा ने भी ठोका शतक, वेस्टइंडीज पर मंडराने लगा पारी की हार का खतरा

Send Push
अहमदाबाद: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह भारत का नाम रहा। पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 162 रन बनाए थे। पहले दिन भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 121 रन था। दूसरे दिन स्टंप तक भारत ने 448 रन बना दिए हैं। पूरे दिन के खेल में वेस्टइंडीज के गेंदबाज तीन ही विकेट ले पाए। पहली पारी में टीम इंडिया के पास 286 रनों की बढ़त हो चुकी है। रविंद्र जडेजा 104 जबकि वॉशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं।

राहुल और जुरेल के बाद जडेजा का शतक
भारत के लिए स्टंप से ठीक पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शतक पूरा किया। अपने करियर का 86वां टेस्ट खेल रहे जडेजा का यह छठा शतक है। इंग्लैंड दौरे पर भी उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली थी। वहां उन्होंने 5 मैचों में 516 रन बनाए थे। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जडेजा ने फॉर्म जारी रखी। 168 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से वह शतक तक पहुंचे। जडेजा से पहले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल के बल्ले से भी शतक निकला था।

2025 में भारत के लिए एक पारी में तीन शतक
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत बनाम इंग्लैंड, लीड्स
शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर
केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद


जुरेल और जडेजा ने 206 रन जोड़े
भारत के लिए पहले सेशन में केएल राहुल ने अपना 11 शतक ठोका। 190 गेंदों पर उन्होंने टेस्ट में अपना पहला शतक पूरा किया। हालांकि इसी स्कोर पर लंच के बाद वह आउट हो गए। राहुल शुभमन गिल ने केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। गिल ने 100 गेंदों में 50 रन बनाए। उनकी इस पारी में 5 चौके शामिल थे।

इन दोनों बल्लेबाजों को आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल की जोड़ी क्रीज पर टिक गई। दोनों ने आसानी से रन बनाए और टीम को 400 रनों के पार तक ले गए। इस दौरान जुरेल ने आखिरी सेशन में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। 210 गेंद पर उन्होंने 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 125 रन बनाए। आउट होने से पहले उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ 5वें विकेट के लिए 206 रनों की साझेदारी बनाई।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें