नोएडा: भारतीय इंफ्लुएंसर अनुनय सूद्, जिनका अमेरिका के लास वेगास में निधन हो गया था। सोमवार सुबह उनका शव अब नोएडा सेक्टर 12 स्थित उनके आवास पर पहुंच गया है। आज सुबह 11 बजे सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अनुनय के परिजन ने बताया कि 32 वर्षीय अनुनय अपने नए प्रॉजेक्ट के सिलसिले में कुछ दिन पहले ही अमेरिका गए थे। उनके माता-पिता पिछले 31 साल से सेक्टर 12 में रह रहे है। परिवार और स्थानीय निवासियों को अनुनय पर बहुत गर्व था। वह अक्सर अपने माता-पिता से मिलने नोएडा आते रहते थे। उनकी बहनें दुबई में रहती है।
अनुनय लोकप्रिय थे और उनके चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी थे। अनुनय की मौत की खबर स्पष्ट होने के बाद से ही उनके घर पर शुभचिंतकों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है। उनकी टीम भी शव को भारत लाने के लिए लगातार प्रयासरत थी।
बेटे का शव घर पहुंचते ही माता-पिता और अन्य रिश्तेदार फूट-फूटकर रो पड़े। परिजनों ने अनुरोध किया है कि अनुनय के चाहने वाले उनके परिवार की निजता बनाए रखें और स्थानीय निवास के आसपास भीड़ न लगाएं।
अनुनय के परिजन ने बताया कि 32 वर्षीय अनुनय अपने नए प्रॉजेक्ट के सिलसिले में कुछ दिन पहले ही अमेरिका गए थे। उनके माता-पिता पिछले 31 साल से सेक्टर 12 में रह रहे है। परिवार और स्थानीय निवासियों को अनुनय पर बहुत गर्व था। वह अक्सर अपने माता-पिता से मिलने नोएडा आते रहते थे। उनकी बहनें दुबई में रहती है।
अनुनय लोकप्रिय थे और उनके चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी थे। अनुनय की मौत की खबर स्पष्ट होने के बाद से ही उनके घर पर शुभचिंतकों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है। उनकी टीम भी शव को भारत लाने के लिए लगातार प्रयासरत थी।
बेटे का शव घर पहुंचते ही माता-पिता और अन्य रिश्तेदार फूट-फूटकर रो पड़े। परिजनों ने अनुरोध किया है कि अनुनय के चाहने वाले उनके परिवार की निजता बनाए रखें और स्थानीय निवास के आसपास भीड़ न लगाएं।
You may also like

एक ही मजहब से निकलते हैं आतंकी, धमाके नहीं सुनने हैं तो.. धीरेंद्र शास्त्री ने फिर की हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग

कोई बख्शा नहीं जाएगा... दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को पीएम मोदी का अल्टीमेटम

नेपाल ने चीन से की कोरला नाका खोलने पर वार्ता, कैलाश मानसरोवर जाना हो सकता है और आसान

दिल्ली धमाका: भूटान से बोले पीएम मोदी – 'दुखी मन से आया हूं, लेकिन दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा'

मुंबई, अमेरिका और अब दिल्ली ब्लास्ट, 9/11, 26/11, 10/11... हैवानियत के 3 मामले और कहर का 11




