Mohini Ekadashi 2025 : मोहिनी एकादशी आज 8 मई को है। मोहिनी एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है। माना जाता है कि मोहिनी एकादशी का व्रत रखने वाला व्यक्ति लोभ, मोह, पाप आदि बंधनों से मुक्त हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति करता है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इसमें भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप का पूजन किया जाता है। मान्यता है कि लक्ष्मी नारायण भगवान की पूजा करने से सभी दुख दूर होते हैं और सुख -समृद्धि की प्राप्ति होती है। मोहिनी एकादशी पर कुछ उपायों से आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है। आइये जानते हैं मोहिनी एकादशी पर धन प्राप्ति के उपाय। शाम को तुलसी के पौधे के पास जलाएं घी का दीयामाना जाता है कि भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय है। ऐसे में मोहिनी एकादशी के दिन शाम को तुलसी का विधि विधान से पूजन करने, तुलसी के पौधे पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाने और दो घी के दीये जलाने से न सिर्फ परेशानियां दूर होती हैं बल्कि व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि और धन संपत्ति भी आती है। इसके साथ ही मोहिनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर 16 शृंगार और कलावा चढ़ाने से भी भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है। साथ ही एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़े जाते हैं, इस बात का पूरा ध्यान रखें। विष्णु सहस्रनाम और कनकधारा स्तोत्र का करें पाठमोहिनी एकादशी पर आज शाम को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन करें और विष्णु सहस्रनाम और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। पूजन के बाद जरूरतमंदों को प्रसाद और दान दें। दान के रूप में अन्न, फल, नए वस्त्र आदि दिए जा सकते हैं। ध्यान रखें कि एकादशी तिथि के दिन श्री हरि विष्णु का अधिक से अधिक ध्यान करें। ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें, इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएंमोहिनी एकादशी की शाम को मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को केसर डालकर बनाई गई मखाने की खीर का भोग लगाएं। इसमें गुलाब के पत्ते भी डाल दें। खीर बनाते समय चावल का इस्तेमाल न करें। क्योंकि एकादशी के दिन चावल खाने की मनाही होती है। खीर में चीनी की जगह गुड़ डाल सकते हैं। इससे माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। और माता से धन धान्य का आशीर्वाद मिलता है। गोमती चक्र और नारियल का उपायअगर आपको कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आपके बनते-बनते काम बिगड़ जा रहे हैं तो एकादशी की शाम को गोमती चक्र और नारियल का उपाय आपको राहत दिलाएगा। मंदिर में 11 गोमती चक्र और 3 एकाक्षी नारियल को स्थापित करके इनकी विधिपूर्वक पूजा करें। इसके बाद इन्हें पीले कपड़े में बांधकर अपनी दुकान या दफ्तर आदि में रख दें। इससे आपके कारोबार में आ रहीं परेशानियों में कमी आएगी। साथ ही आपका काम बढ़ने लगेगा।
You may also like
PAN कार्ड फ्रॉड से हैं परेशान? ऐसे करें तुरंत पहचान और बचाव
'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के 35-40 सैनिक मारे गए : सेना
सीजफायर पर भारत का फैसला सोचा-समझा, राष्ट्रीय हित सर्वोपरि : प्रवीण खंडेलवाल
पाकिस्तान उग्रवाद से पीड़ित देश: भाजपा नेता राहुल सिन्हा
महाकाल मंदिर परिसर में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए उज्जैन पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल