अगली ख़बर
Newszop

Box Office: 'कांतारा: चैप्टर 1' ने 21वें दिन भी उड़ाया गर्दा, 'छावा' को दी धोबी-पछाड़, 'सनी संस्कारी...' धीमी

Send Push
ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी उनकी ही लीड रोल वाली फिल्म 'कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' पहले दिन से ही सिनेमाघरों में खूब गरज रही है। इस फिल्म की कहानी, वीएफएक्स ने लोगों को ऐसा बांध दिया है कि थिएटर से निकल रहे लोग इसे भूल नहीं पा रहे। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये फिल्म 20वें दिन भी डंका पीटती नजर आ रही है। तीसरे बुधवार को भी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में खूब गर्दा उड़ाया है। वहीं वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' अब अपने स्लो मोशन में एक बार फिर से लौट आई है। आइए जानते हैं तीसरे बुधवार को इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है।

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' इसी महीने 2 अक्टूबर को रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। इस फिल्म ने साल 2025 की बम्पर कमाई करने वाली फिल्म 'छावा' को भी धोबी-पछाड़ दे डाली है। 'छावा' ने जहां 21वें दिन केवल 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं 21 दिनों में कुल कमाई 483.55 करोड़ रही। वहीं 'कांतारा: चैप्टर 1' की कुल कमाई इससे कहीं आगे निकल चुकी है।


'कांतारा: चैप्टर 1' की कहानी

ये फिल्म साल 2022 में आई ' कांतारा' की ये प्रीक्वल है जिसमें ऋषभ शेट्टी,रुक्मिणी वसंत,गुलशन देवैया,जयराम जैसे कई शानदार कलाकार हैं। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' बनवासी के कदंबों के शासनकाल की कहानी है जिसमें एक ऐसा खूंखार शासक है जो सत्ता का भयंकर लालची है। लेकिन जब उसकी नजरें 'कांतारा' की दैवीय और अलौकिक दुनिया तक पहुंचती है तो ये उसके लिए भी प्रलय साबित होता है।

21वें दिन 'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कांतारा चैप्टर 1' ने 21वें दिन 10.25 करोड़ की बम्पर कमाई कर ली है। कुल मिलाकर देसी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 557.15 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है। वहीं अगर 21वें दिन 'छावा' की कमाई की बात करें तो इसने 5.5 करोड़ रुपये ही कमाए थे। अब अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए



'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कहानी
वहीं इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई वरुण धवन, जान्हवी कपूर और सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ की फिल्म ' सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' दो कपल की कहानी है, जिसका प्यार एक-दूसरे को मिलने वाला है। इसके बाद दोनों अपना-अपना प्यार पाने के लिए जो तरकीबें निकालते हैं ये फिल्म उसी तालमेल की कहानी है।


'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का कलेक्शन
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने 21वें दिन 38 लाख रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर इसकी कमाई अब 59.98 करोड़ के आसपास हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म अब 95.93 करोड़ के आंकड़े तक जा पहुंची है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें