बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर टीनू आनंद अपने एक कथित वॉट्सऐप मैसेज के कारण बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। हाल ही टीनू आनंद का एक वॉट्सऐप मैसेज वायरल हुआ, जिसमें वह कथित तौर पर जंगली और आवारा कुत्तों को हॉकी स्टिक से पीटने की बात कह रहे हैं। इसी पर संज्ञान लेते हुए उनकी सोसाइटी के लोगों ने एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।वायरल मैसेज में एक्टर टीनू आनंद ने कथित तौर पर डॉग लवर्स को भी चेतावनी दी। जिस तरह से उन्होंने मैसेज में धमकी दी, उसके कारण एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट से लेकर स्थानीय लोगों और नेटिजन्स ने उनकी कड़ी आलोचना की। टीनू आनंद के उनके कमेंट से नाराज होकर उनकी सोसायटी की निवासी आंचल चड्ढा ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप किया। टीनू आनंद का आवारा कुत्तों को लेकर धमकी भरा मैसेजवायरल वॉट्सऐप मैसेज में टीनू आनंद ने धमकी भरे लहजे में लिखा था, 'एक डरावने शूट के बाद वापस आने पर मुझे भयानक कुत्ते भौंकते हुए मिले और मुझे नहीं पता था कि वह अब किसे काटेंगे....चुनौती स्वीकार कर ली है। उनका सामना करने के लिए हॉकी स्टिक है। मैं सभी डॉग लवर्स को चेतावनी दे रहा हूं। उन्हें घर ले जाओ या फिर मेरे गुस्से क सामना करो। मेरी सोसाइटी को पहले से सूचना दे दी गई है।' टीनू आनंद के खिलाफ पुलिस में शिकायत, यूजर्स भी भड़केइस मामले में मुंबई पुलिस अधिकारी और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट सुधीर कुडलकर ने 'द फ्री प्रेस जर्नल' को बताया कि टीनू आनंद को माफीनामा लिखने के लिए कहा गया है। वह बोले, 'एक्टर टीनू आनंद ने मैसेज में आवारा कुत्तों को लेकर धमकी दी थी, और वो भारतीय कानून के तहत संरक्षित हैं। मैसेज में धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया गया था। किसी को नुकसान पहुंचाने की धमकी, खासकर सार्वजनिक मंच पर, नैतिक रूप से निंदनीय है।' सोशल मीडिया पर भी लोग टीनू आनंद पर गुस्सा निकाल रहे हैं और खूब कोस रहे हैं। 'कोई भी कानून से ऊपर नहीं'उन्होंने आगे कहा, 'कोई भी व्यक्ति, चाहे वह सेलिब्रिटी हो या कोई और, कानून से ऊपर नहीं है। उन्हें सकारात्मक उदाहरण पेश करना चाहिए। हमें क्रूरता के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और करुणा दिखाते हुए समाज का मार्गदर्शक बनना चाहिए।'
You may also like
छात्रों ने परीक्षा में पास होने के लिए चिपकाए 500 रुपये के नोट, एक साल का बैन
Bollywood: A tale of 'dying originality' in music
Balochistan declares independence: Says do not call Balochs as 'Pakistan's own people'
रतन टाटा की तस्वीर वाले नोटों की अफवाहें: सच्चाई क्या है?
बुजुर्ग महिला की हत्या: पति और बहू के बीच का खौफनाक राज