Good Luck Omens : ज्योतिष में शकुन शास्त्र में शुभ और अशुभ संकेत के बारे में विस्तार से बताया गया है। इनके जरिए अनुमान लगाया जाता है कि रोजमर्रा में हमारे आसपास होने वाली घटनाएं हमें शुभता के बारे में बता रही हैं या सावधान होने का संकेत दे रही हैं। लोग धन प्राप्ति के लिए प्रयास करते हैं लेकिन कई बार उन्हें शिकायत होती है कि उन्हें समय पर लाभ नहीं मिल पाता है। हालांकि चिड़िया, काली चींटियां आदि धन प्राप्ति को लेकर शुभ संकेत देती हैं। इनकी कुछ गतिविधियां संकेत देती हैं कि आप पर माता लक्ष्मी मेहरबान हैं और आपको धन लाभ हो सकता है। आइये ऐसे ही शुभ संकेतों के बारे में जानते हैं। साथ ही जानिए धन प्राप्ति के संकेत दिखने के बाद कौनसे उपाय करने चाहिए। घर पर चिड़िया का घोंसला शुभअगर आपके घर पर किसी चिड़िया ने घोंसला बनाया है तो माना जाता है कि आपके घर पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होने वाली है। इसमें भी गौरैया अगर घोंसला बनाती है तो वह काफी शुभ माना जाता है। काली चींटियों का झुंड दिखनामाना जाता है कि अगर घर पर काली चींटियों का झुंड लगातार दिखता है तो आप पर मां लक्ष्मी मेहरबान हैं। इसे शुभ संकेत के तौर पर देखा जाता है और समझा जाता है कि धन प्राप्ति की दिशा में किए गए आपके प्रयास सफल होंगे। सुबह उठते ही शंख की आवाज सुननासुबह-सुबह उठते ही शंख की ध्वनि सुनाई देना शुभ संकेत माना जाता है। समझा जाता है कि सुबह उठते ही और शाम के समय शंख की आवाज सुनना आय में बढ़ोतरी के संकेत देता है। तीन छिपकलियां एक साथ दिखनाइसी तरह छिपकलियां भी धन को लेकर शुभ संकेत देती हैं। माना जाता है कि अगर घर पर एक ही जगह पर तीन छिपकलियां दिखें या छिपकलियां एक दूसरे का पीछा करते हुए दिखें तो मां लक्ष्मी आपको अपार धन दे सकती हैं। सपने में बारिश या खुद को तैरते हुए देखनासपने भी धन प्राप्ति के संकेत देते हैं। अगर सपने में फूल, फल, अनाज, जल, सफेद रंग, देवी-देवता दिखाई देते हैं तो माना जाता है कि धन लाभ हो सकता है। सपने में खुद को कुएं से पानी भरते देखना, पानी में तैरना, बारिश होते देखना भी धन लाभ का संकेत माना जाता है। ये भी माने जाते हैं शुभ संकेतइसके अलावा किसी काम के लिए बाहर जाते हुए गन्ना दिखना या कुत्ते के मुंह में कुछ शाकाहारी चीज का दिखना, दाहिने हाथ में लगातार खुजली होना, सुबह-सुबह किसी को झाड़ू लगाते हुए देखना, घर में उल्लू या तोते का आना, सुबह के समय भौहों का फड़कना और फूल पर तितली को बैठे दिखना शुभ संकेत माने जाते हैं। शुभ संकेत दिखने पर करें ये उपायजब आपको ये शुभ संकेत दिखने लगें तो आपको कुछ उपाय जरूर करने चाहिए। तुलसी के पौधे का पूजन करना चाहिए। दूध से अर्घ्य दें। मंदिर में 5 दीये जलाएं और मां लक्ष्मी का पूजन करें। इससे शुभ संकेतों का लाभ जल्दी मिल सकता है।
You may also like
ENG vs ZIM: जो रूट इतिहास रचने से 28 रन दूर, 148 साल में इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया ये रिकॉर्ड
कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता को लेकर Sachin Pilot ने बोल दी है बड़ी बात
अनिल कुंबले ने बताया विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का नाम, 8 साल से हैं टीम इंडिया से बाहर
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर अनुष्का शर्मा का भावुक संदेश
'दिल-ए-नादान' मचाने आ रहा धमाल!, 'हाउसफुल 5' के नए गाने का टीजर जारी