नई दिल्ली: मुनक नहर एलिवेटिड कॉरिडोर निर्माण और दिल्ली में चल रहे पीडब्ल्यूडी प्रोजेक्ट्स के रिव्यू के लिए शुक्रवार को सीएम रेखा गुप्ता ने अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी। मीटिंग में पीडब्ल्यूडी मंत्र प्रवेश साहिब सिंह, पीडब्ल्यूटी के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी नवीन चौधरी और बाकी अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मुनक नहर पर प्रस्तावित 20 किमी लंबा एलिवेटिड कॉरिडोर निर्माण के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने के लिए 15 जुलाई को टेंडर कॉल किया गया है। 31 अक्टूबर तक प्रो नेक्ट की डीपीआर तैयार हो जाएगी।
20 किमी लंबे एलिवेटिड कॉरिडोर
दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, पीडब्ल्यूडी प्रोजेक्ट्स के अलावा मुनक नहर पर प्रस्तावित 20 किमी लंबे एलिवेटिड कॉरिडोर निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि एलिवेटिड कॉरिडोर को यूईआर-2 से भी कनेक्ट किया जाएग, ताकि लोगें को नॉर्थ दिल्ली में आने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिल सके। 20 किमी लंबा कॉरिडोर बचाना के पास से शुरू होग और इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन तक बनेगा।
सीएम ने अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी
बता दें कि मेन कॉरिडोर की लंबाई करीब 20 किमी होगी। फ्लाईओवर पर चढ़ने और उतरने के लिए मुनक नहर के दोनों ओर रैप बनाए जाएंगे। इसे मिलकार एलिवेटिड कॉरिडोर की कुल लंबाई करीब 30 किमी होगी। फ्लाईओवर के निर्माण पर करीब 3,000 करोड़ रुपये खर्च का आकलन किया गया है। मीटिंग में पीडब्ल्यूडी के सभी प्रोजेक्ट्स का रिव्यू भी किया गया। जिसमें बादली मेट्रो स्टेशन के पास बनने वाले अंडरपास, भैरो मार्ग ओडरपास-5, नंद नगरी फ्लाईओवर सहित कई प्रोजेक्ट्स शामिल थे।
मुनक नहर के एक और रिवरफ्रंट बनाने का प्लान
मुनक नहर के एक और एलिवेटिड कॉरिडोर और दूसरी ओर सैन सेन और रिवरफ्रंट डिवेलप करने का प्लान है। जिसमें रीफ्रिएशनल जोन, सोशियी इकनॉमिक एरिया और फूड प्लान डिवेलप किया जाएगा।
20 किमी लंबे एलिवेटिड कॉरिडोर
दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, पीडब्ल्यूडी प्रोजेक्ट्स के अलावा मुनक नहर पर प्रस्तावित 20 किमी लंबे एलिवेटिड कॉरिडोर निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि एलिवेटिड कॉरिडोर को यूईआर-2 से भी कनेक्ट किया जाएग, ताकि लोगें को नॉर्थ दिल्ली में आने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिल सके। 20 किमी लंबा कॉरिडोर बचाना के पास से शुरू होग और इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन तक बनेगा।
सीएम ने अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी
बता दें कि मेन कॉरिडोर की लंबाई करीब 20 किमी होगी। फ्लाईओवर पर चढ़ने और उतरने के लिए मुनक नहर के दोनों ओर रैप बनाए जाएंगे। इसे मिलकार एलिवेटिड कॉरिडोर की कुल लंबाई करीब 30 किमी होगी। फ्लाईओवर के निर्माण पर करीब 3,000 करोड़ रुपये खर्च का आकलन किया गया है। मीटिंग में पीडब्ल्यूडी के सभी प्रोजेक्ट्स का रिव्यू भी किया गया। जिसमें बादली मेट्रो स्टेशन के पास बनने वाले अंडरपास, भैरो मार्ग ओडरपास-5, नंद नगरी फ्लाईओवर सहित कई प्रोजेक्ट्स शामिल थे।
मुनक नहर के एक और रिवरफ्रंट बनाने का प्लान
मुनक नहर के एक और एलिवेटिड कॉरिडोर और दूसरी ओर सैन सेन और रिवरफ्रंट डिवेलप करने का प्लान है। जिसमें रीफ्रिएशनल जोन, सोशियी इकनॉमिक एरिया और फूड प्लान डिवेलप किया जाएगा।
You may also like
अनुपम खेर ने बताया 'तन्वी द ग्रेट' क्यों आ रही लोगों को पसंद, सुनाया जज्बातों से जुड़ा खूबसूरत किस्सा
PM Kisan 20वीं किस्त में देरी! किसानों के लिए सरकार की चौंकाने वाली सलाह आई सामने
एलन मस्क अब बच्चों के लिए बना रहे हैं नया AI ऐप, Baby Grok होगा नाम, मिलेंगे ये खास एआई फीचर्स
जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, पिपरासी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश
लातेहार जिला मुख्यालय में पहुंचा जंगली हाथी