राजगढ़ः मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से गुजरने वाले गुना रोड पर कुछ महीनों पहले सड़क हादसा हुआ था। इसमें घायल एक हिंदू परिवार के 7 लोगों की जान बचाने पर ब्यावरा के वारिस खान चर्चा में आया था। इस पर पुलिस ने अब धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। घायलों की जान बचाने वाले वारिस खान के साथ ऐसा क्या हुआ कि मामला दर्ज हुआ है।दरअसल, ये मामला नगरपालिका सीएमओं इकरार अहमद की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया कि वारिस खान ब्यावरा शहर में खुद को नगरपालिका कर्मचारी बताकर करीब 1000 नल कनेक्शन कर दिए गए हैं। इस दौरान लोगों से एक कनेक्शन पर करीब ढाई हजार रूपए भी वसूले हैं। नगर पालिका ने रंगे हाथों पकड़ानगर पालिका की टीम ने वारिस खान को शहर में अवैध नल कनेक्शन लगाते पकड़ लिया। इसके बाद ब्यावरा सिटी थाने में नगरपालिका सीएमओं इकरार अहमद के लोक संबधी को नुकसान करने सहित धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। सीएम ने किया था सम्मानबता दें कि नवम्बर 2024 में प्लंबर वारिस खान का एक हिंदू परिवार की जान बचाई थी। इस पर सीएम मोहन यादव ने एक लाख रुपए की राशि देकर सम्मान किया था। इस दौरान राजगढ़ कलेक्टर ने भी वारिस खान को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बुलाकर 5 हजार रुपए की राशी प्रदान कर सम्मानित किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वारिस खान से वीडियो कॉल पर चर्चा भी की थी। जिसके बाद वारिस खान सुर्खियों में आ गया था। मामला दर्ज होते ही फरार हो गया वारिस खानपुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद वारिस खान को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया था। लेकिन वारिस खान मौका पाकर फरार हो गया।
You may also like
दुनिया में जनसंख्या गिरावट: एलन मस्क का चेतावनी भरा संदेश
25 अप्रैल को किस्मत के सितारे चमक रहे हैं, इन राशियों के जातकों को रिश्ते के मामले में सफलता मिलेगी…
पहलगाम अटैक को लेकर जौनपुर की मॉडल का सनसनीखेज खुलासा, खच्चर वालों के भेष में थे आतंकी
RCB vs RR Highlights: टी20 में Virat Kohli ने किया बड़ा धमाका, दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा
Belly Fat: मक्खन की तरह पिघलेगी पेट की चर्बी, रिसर्च के मुताबिक 5 ड्रिंक्स से शरीर की कायापलट हो जाएगी