तिरुपति : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक्सीडेंट से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। नेल्लोर जिले के पेरामाना गांव के पास बुधवार को रेत से भरा एक ट्रक गलत साइड से आ रहा था, जिसके बाद ट्रक की टक्कर एक एसयूवी से हो गई। ट्रक कुछ देर तक एसयूवी को घसीटती चली गई। इस पूरे हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। परिवार के सभी लोग एक बीमार रिश्तेदार को देखने पामुर जा रहे थे। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
नेल्लोर से पामुर जा रहे थे परिवार के लोग
ट्रक हादसे में मरने वालों की पहचान तल्लुरु श्रीनिवासुलु (36), उनकी पत्नी तल्लुरु राधा (38), शेषम सरम्मा (40), चल्लागुंडला लक्ष्मी (40), चल्लागुंडला श्रीनिवासुलु (40), शेषम वेंकैया (38) और कट्टी ब्रह्मैया (24) के रूप में हुई है। परिवार के सभी लोग नेल्लोर से पामुर जा रहे थे। हादसे के बाद एसयूवी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने परिवार के लोगों को बचाने की कोशिश की थी। लेकिन टक्कर इतनी भयानक थी कि किसी को भी गाड़ी से नहीं निकाला जा सका और सभी की इस हादस में जान चली गई। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी ड्राइवर को ढूढ़ने की कोशिश कर रही है।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस पूरी घटना पर दुख जताया। मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
SL vs AFG, Asia Cup 2025: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
कोडिंग प्रतियोगिता में इंसान और AI की टक्कर, क्या दुनिया की टॉप टीमों के आगे टिक पाई टेक्नोलॉजी, जानें
दिल्ली पुलिस की वैन से युवक की मौत
शूटरों की मौत से तिलमिलाया रोहित गोदारा, सोशल मीडिया पर लिखी धमकी भरी पोस्ट
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए : ध्रुव जुरेल का तूफानी शतक, श्रेयस अय्यर रहे फ्लॉप, भारत ने 4 विकेट पर बनाए 403 रन