Next Story
Newszop

पानी को देखते ही खुशी से उछल पड़ा नन्हा हाथी, दौड़ते हुए लगाई ऐसी डाइव की वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया!

Send Push
हाथी के बच्चे जितने दिखने में शांत लगते हैं, उतने ही चंचल स्वभाव के होते है। ये उछल-कूद करने में अव्वल दर्जे के मस्तीखोर होते हैं। या तो ये शांती से सोते रहते हैं या फिर इधर से उधर खेलते रहते हैं।

ऐसे में सोशल मीडिया पर एक नन्हे हाथी के कीचड़ से भरे पानी में कूदने का प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक छोटा हाथी पानी में अपने दो पैरों से कूदने की कोशिश करता दिखता है, जैसे उसे स्विमिंग करनी है। ये देखने में काफी मजेदार लगता है।
स्विमिंग करने पानी में कूदा नन्हा हाथी image

इंस्टाग्राम पर 'टस्कर शेल्टर' नाम के पेज ने इस प्यारे वीडियो को शेयर किया है। इसमें एक छोटा हाथी उथले पानी में अपने दो पैरों से कूदने की कोशिश करता दिखता है, लेकिन बैलेंस नहीं बना पाता और सीधे कीचड़ में गिर जाता है।



इस छोटे हाथी की भोली और मजेदार कोशिश लोगों का दिल जीत रही है। जैसे ही वह जोश में छलांग लगाता है, उसकी मस्ती और एनर्जी साफ नजर आती है। इसके बाद वह अचानक फिसल जाता है और कीचड़ में गिर जाता है, जो काफी मजेदार लगता है। उसकी छलांग और मासूम सी फिसलन ने व्यूअर्स को हंसा दिया और मन मोह लिया।


देखें वायरल वीडियो​

​वीडियो को @tuskershelter नाम के इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है। जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो पर 55 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर लाइक्स और कमेंट्स कर प्यार दिखाया है। । नन्हे हाथी की मासूमियत और मस्ती भरी हरकतों ने इंटरनेट पर सभी का दिल जीत लिया है
'इंटरनेट पर सबसे प्यारी चीज' image

एक यूजर ने लिखा, 'नन्हा हाथी इस वक्त इंटरनेट पर सबसे प्यारी चीज हैं।' दूसरे ने कहा, 'जिस तरह वह एक बच्चे की तरह पानी में कूदा, उसने मेरा दिन बना दिया।' एक और ने लिखा, 'यकीन नहीं होता कि उनके चेहरे के हावभाव कितने इंसानों जैसे होते हैं।' एक और कमेंट था, 'जब भी उदास होता हूं, यह वीडियो फिर से देख लेता हूं।'

Loving Newspoint? Download the app now