देहरादून: उत्तराखंड में अभी बारिश थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। पिछले कुछ दिनों की तरह पहाड़ी से लेकर मैदानी जिलों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, नैनीताल, चंपावत में भारी बारिश की संभावना है। वहीं पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी समेत अन्य जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। देहरादून के लिए मौसम विभाग ने विशेष अलर्ट जारी किया है।
मौसम, बारिश से जुड़ी आपदाओं को लेकर प्रदेश में बचाव के प्रयास तेज किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को डालनवाला थाने में 13 ‘लॉन्ग रेंज’ अत्याधुनिक सायरनों का उद्घाटन किया। यह कदम राज्य की आपदा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस अवसर पर धामी ने कहा कि उत्तराखंड आपदा संभावित राज्य है, जहां समय पर सतर्कता और सूचना का प्रसार प्राकृतिक आपदा के प्रभाव को कम करने में बेहद अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सायरन प्रणाली इस दिशा में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।
उत्तराखंड में आपदाओं का खतरामुख्यमंत्री धामी ने कहा, पहाड़ी राज्य होने के नाते उत्तराखंड में आपदाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। भूस्खलन, बादल फटने, बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं समय-समय पर हमारे राज्य को चुनौती देती रहती हैं। इस वर्ष भी हमें कई भीषण आपदाओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, हमारी सरकार लगातार इन आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के प्रयास में जुटी है। हम राज्य में आपदा पूर्व चेतावनी प्रणाली को मजबूत करने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। ये लंबी दूरी के आधुनिक सायरन उसी दिशा में एक कदम हैं।
16 किमी रेंज के सायरनसीएम धामी ने कहा कि आठ किलोमीटर और 16 किलोमीटर तक की परिधि में बजने वाले ये सायरन न केवल प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को सचेत करेंगे, बल्कि नागरिक सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद उपयोगी साबित होंगे। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस प्रणाली का नियमित परीक्षण करें और जनता को इसके बारे में जागरूक बनाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में इसका अधिकतम लाभ उठाया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान धामी को सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों, उत्तराखंड पीसीएस एसोसिएशन तथा राज्य पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों की ओर से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान के लिए चेक सौंपे गए।
(सोर्स- एजेंसी और मौसम विभाग)
मौसम, बारिश से जुड़ी आपदाओं को लेकर प्रदेश में बचाव के प्रयास तेज किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को डालनवाला थाने में 13 ‘लॉन्ग रेंज’ अत्याधुनिक सायरनों का उद्घाटन किया। यह कदम राज्य की आपदा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस अवसर पर धामी ने कहा कि उत्तराखंड आपदा संभावित राज्य है, जहां समय पर सतर्कता और सूचना का प्रसार प्राकृतिक आपदा के प्रभाव को कम करने में बेहद अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सायरन प्रणाली इस दिशा में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।
उत्तराखंड में आपदाओं का खतरामुख्यमंत्री धामी ने कहा, पहाड़ी राज्य होने के नाते उत्तराखंड में आपदाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। भूस्खलन, बादल फटने, बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं समय-समय पर हमारे राज्य को चुनौती देती रहती हैं। इस वर्ष भी हमें कई भीषण आपदाओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, हमारी सरकार लगातार इन आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के प्रयास में जुटी है। हम राज्य में आपदा पूर्व चेतावनी प्रणाली को मजबूत करने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। ये लंबी दूरी के आधुनिक सायरन उसी दिशा में एक कदम हैं।
16 किमी रेंज के सायरनसीएम धामी ने कहा कि आठ किलोमीटर और 16 किलोमीटर तक की परिधि में बजने वाले ये सायरन न केवल प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को सचेत करेंगे, बल्कि नागरिक सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद उपयोगी साबित होंगे। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस प्रणाली का नियमित परीक्षण करें और जनता को इसके बारे में जागरूक बनाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में इसका अधिकतम लाभ उठाया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान धामी को सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों, उत्तराखंड पीसीएस एसोसिएशन तथा राज्य पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों की ओर से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान के लिए चेक सौंपे गए।
(सोर्स- एजेंसी और मौसम विभाग)
You may also like
भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग: एक विस्तृत विश्लेषण
Sabar Bonda: A Touching Tale of Love and Loss in Rural Maharashtra
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
पान के पत्ते के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: यौन स्वास्थ्य से लेकर कैंसर रोकने तक
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success