Next Story
Newszop

अली गोनी और करण कुंद्रा करने जा रहे हैं साथ में शादी? खर्चा बचाने और नेटफ्लिक्स पर बेचने की कर ली है प्लानिंग

Send Push
टीवी इंडस्ट्री के दो मोस्ट बैचलर कपल अली गोनी-जैस्मीन भसीन और करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की शादी पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है। हर कोई इस पल का इंतजार कर रहा है कि ये चारों कब फेरे लेंगे। क्योंकि इन्हें डेट करते हुए एक अरसा बीत रहा है। जहां अली और जैस्मिन लिव-इन में रह रहे हैं और एक नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। वहीं करण और तेजस्वी भी साथ में अक्सर घूमते-फिरते नजर आते हैं। लेकिन ये कब बंधन में बधेंगे, किसी को पता नहीं। लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमे दोनों एक्टर अपनी शादी की प्लानिंग करते नजर आए।



दरअसल, एक महीने पहले यानी 5 जून, 2025 को अली गोनी ने JasLy यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर किया था, जिसमें वह और करण कुंद्रा 'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेट पर बात करते दिखाई दिए। पहले अली अपने सफेद बाल दिखाते हुए बोलते हैं कि कांड हो गया। फिर करण से कहते हैं, 'जल्दी शादी कर ना, फिर मैं भी करूंगा। या भाई एक काम करते हैं, साथ में शादी कर लेते हैं।'



करण कुंद्रा और अली गोनी कब करेंगे शादी?

करण कुंद्रा ने साथ में शादी करने वाली बात पर कहा, 'साथ में करते हैं। एक खर्चा बच जाएगा और पार्टी डबल हो जाएगी।' अली ने कहा, 'और दोस्त सब सेम ही हैं ऑलमोस्ट।' करण भी हामी भरते हैं कि उन दोनों के दोस्त सेम ही हैं। फिर अली भी इसे अच्छआ आइडिया बताते हैं, 'आइडिया अच्छआ है। वैयार यार कहीं बाहर करते हैं। इंडिया के बाहर।' करण ने कहा कि ऐसा किसी ने नहीं किया होगा।





अली गोनी और करण कुंद्रा नेटफ्लिक्स को बेचेंगे शादी?

अली ने करण से शादी बेचने की बात की। कहा, 'एक बात बताऊं, हम दोनों अपनी नेटफ्लिक्स पर बेच सकते हैं। अगर दोनों साथ में करेंगे तो। स्टार कास्ट देख न... हीरो करण अली और हीरोइन जैस्मिन और तेजस्वी। भाई ये आइडिया ठीक है।' बता दें कि 'लाफ्टर शेफ्स 2' का 27 जुलाई को ग्रैंड फिनाले होगा और 2 अगस्त से इसकी जगह पर 'पति पत्नी और पंगा' ऑन एयर होगा।

Loving Newspoint? Download the app now