Next Story
Newszop

परीक्षा पास करने में छूट जाएंगे पसीने! जानें अमेरिका के टॉप-5 सबसे कठिन एग्जाम के नाम

Send Push
US Difficult Exam List: हम सबने कभी न कभी ऐसे मुश्किल एग्जाम दिए हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि क्या हम इसे पास कर पाएंगे? इन परीक्षाओं को पास करने के लिए घंटों पढ़ाई करनी पड़ती है। अमेरिका में हायर एजुकेशन के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स और ग्रेजुएट्स को कई तरह की परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है। कुछ परीक्षाएं तो ऐसी होती हैं जो करियर को बदल सकती हैं। कुछ परीक्षाएं यह देखती हैं कि आप यूनिवर्सिटी जाने के लिए तैयार हैं या नहीं। इन्हें पास करना बहुत मुश्किल होता है।

ये परीक्षाएं इतनी मुश्किल क्यों होती हैं? और हम कैसे पता करें कि कौन सी परीक्षा सबसे ज्यादा मुश्किल है? इन सवालों का जवाब इस तरह मिलेगा कि किसी परीक्षा की तैयारी में कितना समय लगता है, एग्जाम कितने घंटे का होता है, कितने लोग इसमें पास हो पाते हैं और हर साल कितने लोग इस एग्जाम को दे रहे हैं? इस जानकारी के आधार पर अमेरिका की सबसे मुश्किल परीक्षाओं की एक लिस्ट बनाई गई है। आइए जानते हैं कि यूएस की टॉप-5 सबसे मुश्किल परीक्षाएं कौन सी हैं।
1. यूनाइटेड स्टेट्स मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जामिनेशन (USMLE) image

USMLE अमेरिका की सबसे मुश्किल परीक्षा है। जो लोग डॉक्टर बनना चाहते हैं, उन्हें यह परीक्षा पास करनी होती है। इस परीक्षा के तीन स्टेप होते हैं और हर स्टेप की तैयारी के लिए 200 से 400 घंटे लगते हैं। अमेरिका में प्रैक्टिस करने के लिए मेडिकल ग्रेजुएट्स को USMLE के तीन स्टेप पास करने होते हैं। स्टेप 1 में बेसिक साइंस के बारे में सवाल पूछे जाते हैं। यह परीक्षा 8 घंटे चलती है और मेडिकल स्कूल के सेकेंड ईयर के अंत में दी जाती है। स्टेप 2 में मेडिकल नॉलेज और क्लीनिकल स्किल्स का टेस्ट होता है। यह परीक्षा 9 घंटे की होती है और फोर्थ ईयर में दी जाती है। स्टेप 3 में यह देखा जाता है कि आप मरीजों को कैसे संभालते हैं। यह परीक्षा 2 दिन चलती है और कुल 16 घंटे की होती है। इस एग्जाम में वैसे तो पासिंग पर्सेंटेज अच्छा है, लेकिन पास होने के लिए बहुत पढ़ाई करनी पड़ती है। USMLE में पास होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होती है, जैसे स्टेप 1 और स्टेप 2 में 90% से ज्यादा, और स्टेप 3 में 85-95% के आसपास)। लेकिन इस परीक्षा की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को मेडिकल स्कूल में चार साल और रेजीडेंसी में एक साल लगाना पड़ता है। (Pexels)


2. यूनिफॉर्म बार एग्जामिनेशन (UBE) image

UBE अमेरिका की दूसरी सबसे मुश्किल परीक्षा है। वकील बनने का सपना देखने वाले लोगों को ये परीक्षा पास करनी होती है। UBE एग्जाम 12 घंटे का होता है और ये दो दिनों तक चलता है। इस परीक्षा में पास होने वाले लोगों की संख्या 60% से 75% के बीच होती है। इसमें मल्टीस्टेट एस्से एग्जामिनेशन (MEE), दो मल्टीस्टेट परफॉर्मेंस टेस्ट (MPT) और मल्टीस्टेट बार एग्जामिनेशन (MBE) शामिल होते हैं। अमेरिका के 36 राज्यों ने UBE को अपनाया है। (Pexels)


3. यूनिफॉर्म सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (CPA) एग्जाम image

CPA एग्जाम फाइनेंस की दुनिया का सबसे बड़ा चैलेंज है। इस परीक्षा की तैयारी के लिए 300-400 घंटे लगते हैं। ये परीक्षा कंप्यूटर पर होती है और इसमें चार सेक्शन होते हैं: ऑडिटिंग एंड अटेस्टेशन (AUD), बिजनेस एनवायरमेंट एंड कॉन्सेप्ट्स (BEC), फाइनेंशियल अकाउंटिंग एंड रिपोर्टिंग (FAR), और रेगुलेशन (REG)। CPA एग्जाम कुल मिलाकर 16 घंटे तक चलता है। इस एग्जाम में 0 से 99 तक स्कोर दिए जाते हैं। हर सेक्शन को पास करने के लिए कम से कम 75 स्कोर चाहिए होते हैं। FAR सेक्शन को सबसे मुश्किल माना जाता है, क्योंकि इसमें पास होने वाले लोगों की संख्या सबसे कम होती है। (Pexels)


4. चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA) एग्जाम image

CFA एग्जाम उन फाइनेंस प्रोफेशनल्स के लिए है जो अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस परीक्षा में तीन लेवल होते हैं और हर लेवल की तैयारी के लिए बहुत समय देना पड़ता है। हर लेवल की तैयारी में 300-400 घंटे लगते हैं। हर लेवल एक दिन का टेस्ट होता है, जो सुबह और दोपहर के सेशन में बंटा होता है। हर सेशन लगभग 3 घंटे का होता है। लेवल I को पास करना सबसे मुश्किल है। इसमें पास होने वाले लोगों की संख्या लगभग 41% है, जो कि हाल ही में 37% तक गिर गई है। लेवल II और लेवल III को ज्यादा मुश्किल माना जाता है, क्योंकि इनमें ज्यादा नॉलेज की जरूरत होती है। लेकिन अच्छी तैयारी करने से पास होने की संभावना बढ़ जाती है। अगस्त 2023 में लेवल II में 44% और लेवल III में 47% लोग पास हुए थे। हर साल लगभग एक से डेढ़ लाख लोग यह परीक्षा देते हैं। इस पूरे प्रोग्राम को पूरा करने में आमतौर पर चार साल से ज्यादा लगते हैं। (Pexels)


5. ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन (GRE) image

GRE अमेरिका की पांचवीं सबसे मुश्किल परीक्षा है। हर साल 3,50,000 से ज्यादा लोग यह परीक्षा देते हैं। यह 3 घंटे और 45 मिनट का कंप्यूटर-एडैप्टिव टेस्ट है। इसमें एनालिटिकल राइटिंग, क्वांटिटेटिव और वर्बल एरिया में आपकी स्किल्स देखी जाती हैं। GRE में पास या फेल नहीं होते हैं। इसमें वर्बल और क्वांटिटेटिव सेक्शन के लिए 130 से 170 के बीच स्कोर दिए जाते हैं और राइटिंग स्कोर 0 से 6 के बीच होता है। GRE की खास बात यह है कि जैसे-जैसे आप अच्छा करते जाते हैं, सवाल मुश्किल होते जाते हैं।आपका लक्ष्य क्या होना चाहिए? आपको ज्यादा से ज्यादा पर्सेंटाइल रैंक हासिल करना चाहिए। इससे पता चलता है कि आप दूसरे टेस्ट देने वालों के मुकाबले कहां खड़े हैं। यह परीक्षा आपको बिजनेस और साइकोलॉजी जैसे अलग-अलग फील्ड में ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लेने में मदद करती है। कुछ यूनिवर्सिटी तो अच्छे GRE स्कोर वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी देती हैं। (Pexels)

Loving Newspoint? Download the app now