Next Story
Newszop

तो कभी कबड्डी नहीं खेलूंगा... तमिल थलाइवाज के गंभीर आरोप पर भड़क उठे पवन सहरावत

Send Push
नई दिल्ली: तमिल थलाइवाज के कप्तान पवन सहरावत को प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के बीच में अनुशासनात्मक कारणों के चलते वापसी घर भेज दिया गया। सहरावत भारत की कबड्डी टीम के भी कप्तान हैं। अपनी नई टीम के लिए प्रो कबड्डी लीग में 3 मैच खेलने के बाद उनको चौथे मैच से ड्रॉप कर दिया गया। यह मैच बेंगाल वॉरियर्स के खिलाफ जयपुर में था। वहीं तमिल थलाइवाज ने पवन सहरावत को स्क्वाड से रिलीज करने की पुष्टि भी की।



तमिल थलाइवाज ने जारी किया बयान

तमिल थलाइवाज ने अपने जारी किए गए बयान में कहा, अनुशासनात्मक कारणों के चलते पवन सहरावत को बचे हुए सीजन के लिए घर भेज दिया गया है। यह फैसला काफी विचार के बाद और टीम के कॉड ऑफ कंडक्ट के अनुरूप लिया गया है।'



पवन सहरावत ने तोड़ी चुप्पी

29 साल के पवन सहरावत ने तमिल थलाइवाज के बयान के बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस मामले के बारे में बात की है। पवन सहरावत ने कहा, 'फ्रेंचाइजी ने मुझ पर अनुशासनहीनता के आरोप लगाए। मैं भारतीय टीम का हिस्सा रहा हूं और मुझे पता है कि अनुशासन का मतलब क्या होता है। अगर मैं कही भी अनुशासनहीन पाया जाता हूं या यह आरोप जो मेरे खिलाफ हैं यह सच हो जाते हैं, तो मैं कभी कबड्डी नहीं खेलूंगा।'



उन्होंने कहा, 'कल के पोस्ट के बाद, आप सभी के कॉल और मैसेज आए। उसके लिए आप सभी का धन्यवाद। सीजन 9 में मैं सेम टीम में था। मुझे काफी सपोर्ट मिला मेरी इंजरी के दौरान। अर्जुन मेरा छोटा भाई, हम दोनों ने मिलकर टीम को आगे ले जाने के लिए काफी प्लान बनाए थे। टीम में, मैनेजमेंट में किसी एक इंसान की वजह से हम यह प्लान नहीं कर पाए।'



पवन सहरावत ने आगे कहा, 'टीम ने मुझे अनुशासनहीन बोल रखा है। मैं भारतीय टीम का हिस्सा रह चुका हूं। मुझे पता है कि डिसिप्लिन का मतलब क्या होता है। जो भी आरोप मेरे खिलाफ हैं, वो अगर 1 परसेंट भी सच है तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं कभी कबड्डी नहीं खेलूंगा। मैं आज भी इस पर स्तर खड़ा हूं। मैं कहता हूं कि मैं हर जगह सही हूं, मैं कहीं गलत नहीं हूं।'

Loving Newspoint? Download the app now