दौसा: दौसा जिला मुख्यालय स्थित जयपुर बायपास पर शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब जमीन के विवाद को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते लाठी-डंडों और पत्थरों से दोनों पक्षों में सरेआम सड़क पर हिंसक झड़प शुरू हो गई। यह पूरी घटना नेशनल हाईवे-21 पर हुई, जिससे कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया और वहां से गुजर रहे वाहन चालक सहम गए।
नकाब पहनकर पहुंचे थे लोग, महिलाओं ने भी किया पथराव
एक पक्ष के लोग चेहरे पर नकाब बांधकर लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे थे। थोड़ी ही देर में दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए और फिर दोनों ओर से हाईवे के एक किनारे से दूसरे किनारे पर जमकर पथराव किया गया। हिंसा में महिलाएं भी शामिल नजर आईं।
30 मिनट तक तांडव, पुलिस के सामने भी नहीं रुकेघटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और अन्य पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक दोनों गुटों के बीच हाईवे पर खुला संघर्ष जारी था। पुलिस की मौजूदगी में भी उपद्रवी पथराव करते रहे। पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड़ को तीतर-बितर कर पांच से अधिक लोगों को डिटेन किया है। इस पूरे घटनाक्रम का कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सड़क पर लाठी और पत्थरों से हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, यह विवाद पहले एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच था, लेकिन अब इसमें दूसरे समुदाय के व्यक्ति की एंट्री के बाद तनाव और बढ़ गया है। आरोप है कि एक पक्ष ने बाहरी गुंडों को बुलाकर जबरन कब्जा करने की कोशिश की।
डीएसपी ने क्या कहा? दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि दोनों गुटों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद था। डिटेन किए गए लोगों से पूछताछ जारी है और वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। यह घटना दौसा जैसे जिला मुख्यालय पर दिनदहाड़े हुई है, जिससे आम लोगों में भय और नाराजगी है। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही वारदातों से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल मौके पर शांति है।
नकाब पहनकर पहुंचे थे लोग, महिलाओं ने भी किया पथराव
एक पक्ष के लोग चेहरे पर नकाब बांधकर लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे थे। थोड़ी ही देर में दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए और फिर दोनों ओर से हाईवे के एक किनारे से दूसरे किनारे पर जमकर पथराव किया गया। हिंसा में महिलाएं भी शामिल नजर आईं।
30 मिनट तक तांडव, पुलिस के सामने भी नहीं रुकेघटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और अन्य पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक दोनों गुटों के बीच हाईवे पर खुला संघर्ष जारी था। पुलिस की मौजूदगी में भी उपद्रवी पथराव करते रहे। पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड़ को तीतर-बितर कर पांच से अधिक लोगों को डिटेन किया है। इस पूरे घटनाक्रम का कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सड़क पर लाठी और पत्थरों से हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, यह विवाद पहले एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच था, लेकिन अब इसमें दूसरे समुदाय के व्यक्ति की एंट्री के बाद तनाव और बढ़ गया है। आरोप है कि एक पक्ष ने बाहरी गुंडों को बुलाकर जबरन कब्जा करने की कोशिश की।
डीएसपी ने क्या कहा? दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि दोनों गुटों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद था। डिटेन किए गए लोगों से पूछताछ जारी है और वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। यह घटना दौसा जैसे जिला मुख्यालय पर दिनदहाड़े हुई है, जिससे आम लोगों में भय और नाराजगी है। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही वारदातों से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल मौके पर शांति है।
You may also like
संत रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क के 104 युवाओं को देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में मिली नौकरी
मुरैना: लगातार बरसात से पगारा बांध के सभी स्वचालित गेट खुले
मप्रः धार जिले के सरदारपुर वन परिक्षेत्र में छह मोर मृत पाए गए
मुरैना: क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी: नरेन्द्र सिंह तोमर
राजगढ़ःअमानक खाद व बीज का विक्रय न हो,विभाग बारिकी से जांच करे- प्रभारी मंत्री काश्यप