Next Story
Newszop

भारत की जीत के बाद भी पाक पर यूपी के इन जिलों में फूटा गुस्सा, फोड़े गए टीवी... याद आए शुभम द्विवेदी

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 मैच में भारत ने भले ही शानदार जीत दर्ज कर ली है,लेकिन इस मैच को लेकर देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। यूपी में भी भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर रविवार सुबह से ही विरोध का सिलसिला शुरू हो गया था। जहां राजनीतिक दलों के साथ ही हिन्दू महासभा समेत तमाम संगठनों ने भी अपना विरोध जताया है। मेरठ में नाराज लोगों ने अपनी टीवी फोड़ कर मैच का विरोध जताया है।



मेरठ में टीवी तोड़कर जताया विरोध

दरअसल मेरठ में सबसे बड़ा विरोध देखने को मिला है। यहां अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष सचिन सिरोही अपने घर से टीवी लेकर कमिश्नरी चौराहे पहुंचे और हाथौड़े से उसे तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी धर्म पूछकर हमारे लोगों की हत्या कर रहे हैं और हम उनके साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। यह शहीदों का अपमान है। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर कड़े कदम उठाने की मांग की।




लखनऊ में NSUI का प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ में कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने हजरतगंज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र कार्यकर्ताओं ने अपने साथ BCCI का पुतला लाकर उस पर कालिख पोती और नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुतला छीनने की कोशिश में झड़प बढ़ी तो पुलिस ने पुतला कब्जे में ले लिया और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया।



कानपुर में ऑटो चालकों का गुस्सा

कानपुर में भी भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध देखने को मिला। यहां ऑटो चालकों ने सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और मैच आयोजित करने को लेकर नाराजगी जाहिर की। प्रदेशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच संगठनों ने मांग की है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता, तब तक भारत को उससे किसी भी तरह के संबंध खत्म कर देने चाहिए।

Loving Newspoint? Download the app now