Next Story
Newszop

MP Rain Alert: 24 घंटे बाद 23 जिलों में भारी से अति भारी बारिश मचाएगी तबाही, IMD का ऑरेंज अलर्ट, जानें ताजा अपडेट

Send Push
भोपालः प्रदेश के कई जिलों में मानसून के रफ्तार पकड़ने से बारिश का दौर चल रहा है। कहीं ज्यादा, तो कहीं कम बारिश हो रही है। इस बीच, उमस ने लोगों को बैचेन किया हुआ है। भले बारिश हो रही हो, लेकिन गर्मी कम नहीं हो रही। कई जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।





पिछले 24 घंटे के दौरान बैतूल और पांढुर्णा जिलों में अति भारी बारिश हुई। रतलाम, सिवनी और खंडवा जिलों में भारी बारिश हुई है। मंगलवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 तक बैतूल में दो, भोपाल में 0.1, धार में दो, गुना में 0. 2, गुना में दो , ग्वालियर में 16. 9, नर्मदा पुरम में 10, इंदौर में 68, पचमढ़ी में दो ,रायसेन में 14, उज्जैन में 6 ,दमोह में दो, मंडला में 6, सिवनी में दो मिलीमीटर बारिश हुई।





पिछले 24 में बारिश का हाल

पिछले 24 घंटे का रिकॉर्ड देखें तो बैतूल में 12.4, भोपाल में शून्य दशमलव पांच, गुना में 3.8, नर्मदा पुरम में 3.8, इंदौर में 32.2, खंडवा में 42, खरगोन में 10.2, पचमढ़ी में 5.5, रायसेन में 7.2, रतलाम में 12, उज्जैन में 25.4, छिंदवाड़ा में 2.4, दमोह में 10, जबलपुर में 0.4, मंडला में 10.4, नरसिंहपुर में दो, रीवा में 16.7, सागर में 1.5, सतना में 0.6, सिवनी में 9.2, उमरिया में 5.8, मलाजखंड में 6 मिली मीटर बारिश हुई।





बारिश के बीच उमस का दौर जारी

भले ही बारिश हो रही हो लेकिन गर्मी भी तेज है। कई शहरों में उमस देखी जा रही है। अधिकतम तापमान देखें तो भोपाल में 32.2, ग्वालियर में 35, नर्मदा पुरम में 34.4, शिवपुरी में 34.6, श्योपुर में 34.6, उज्जैन में 31.5, जबलपुर में 32.6, इंदौर में 29 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।





23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूं तो बुधवार को प्रदेश की अधिकांश जिलों में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने का अनुमान जारी किया है। लेकिन कुछ जिलों के लिए ऑरेंज से लेकर यलो चेतावनी भी जारी की है। छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिला में कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। जबकि नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, डिंडोरी और नरसिंहपुर जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। उपरोक्त सभी जिलों में बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

Loving Newspoint? Download the app now