अगली ख़बर
Newszop

सिर्फ शादी नहीं, बांग्ला और देश का गौरव... सुंदरबन में दो महिलाओं की समलैंगिक शादी से खुश हुए TMC नेता अभिषेक बनर्जी

Send Push

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने हाल ही में सुंदरबन की दो महिलाओं के समलैंगिक विवाह का सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया है। यह एक अनोखी राजनीतिक और सामाजिक पहल है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब भारत में किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने समलैंगिक विवाह का सार्वजनिक तौर पर जश्न मनाया है।

अभिषेक बनर्जी ने बताया बांग्ला और देश का गौरव टीएमसी ने यह अभिनंदन समलैंगिंक शादी करने वाली रिया सरदार और राखी नस्कर नाम की दो महिलाओं का किया है। इस कार्यक्रम में टीएमसी के सीनियर नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्हें पता था कि यह रास्ता आसान नहीं होगा फिर भी वह पीछे नहीं हटीं। उन्होंने कहा कि मैं उन ग्रामीणों का धन्यवाद करता हूं जिनके खुले दिल के समर्थन ने इस पल को संभव बनाया। उन्होंने आगे कहा कि प्यार का मतलब मानवता है और मानवता ही समाज का सच्चा चेहरा है। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह सिर्फ दो लोगों की शादी नहीं, बल्कि बांग्ला और देश का गौरव है।

4 नवंबर को एक मंदिर में की थी शादी
रिया और राखी नाम की दो महिलाओं ने 4 नवंबर को एक मंदिर में शादी की थी। पुलिस और पंचायत अधिकारियों ने इसमें उनकी मदद की थी। दोनों महिलाएं पेशेवर डांसर हैं और बिहार की एक मंडली के साथ काम करती हैं। देश में यह पहली बार है कि किसी राजनीतिक पार्टी ने समलैंगिंक विवाह का समर्थन किया है और सार्वजनिक जश्न मनाया है।







न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें