रांची: मृत गैंगस्टर अमन साव की मां किरण देवी ने झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर 11 मार्च को पलामू में पुलिस द्वारा उनके बेटे की कथित मुठभेड़ की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की है।किरण देवी ने दावा किया कि उन्हें आशंका है कि पुलिस साजिश रचकर उनके बेटे की हत्या कर दी और इसे इसे मुठभेड़ का रूप दे दिया। पिछले साल अक्टूबर में 75 पुलिसकर्मियों की टुकड़ी के साथ अमन साव को चाईबासा जेल से रायपुर स्थानांतरित किया गया था। अमन साव एनकाउंटर केस में नया मोड़हालांकि, किरण देवी ने बताया कि साव को रायपुर से रांची स्थानांतरित करते समय केवल 12 सदस्यीय एटीएस टीम ही तैनात की गई थी। झारखंड राज्य की निवासी किरण देवी के वकील हेमंत कुमार शिकरवार ने कहा कि अमन साव के शरीर पर चोटों के निशान थे जो मुठभेड़ की नहीं बल्कि एक सुनियोजित यातनापूर्ण हत्या की ओर इशारा करते हैं। इसलिए एनकाउंट को बताया शक के घेरे मेंशिकरवार ने बताया कि प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व वाली एटीएस टीम पहले भी फर्जी मुठभेड़ों को अंजाम देने के लिए जानी जाती है, जिसके लिए उसके खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया था कि साव को 11 मार्च को झारखंड के पलामू जिले में उस समय मुठभेड़ में मार गिराया गया था जब उसके गिरोह के सदस्यों ने उसे पुलिस हिरासत से छुड़ाने की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिस के अनुसार दो तरफा फायरिंग में कुख्यात गैंगस्टर अमन साव की मौत हो गई थी। भाषा के इनपुट्स
You may also like
शशि थरूर का नाम विदेश जाने वाले दल में शामिल करने को लेकर विवाद क्यों?
मां वैष्णो देवी मंदिर की 'तीन पिंडियों' के पीछे छिपा है चमत्कारी रहस्य,जरूर जानें
कल्कि केकलां ने वॉटर बर्थ पर अपनी राय साझा की
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री ने किया मल्टी स्पेशलिटी मोबाइल हेल्थ यूनिट का उद्घाटन
सांबा के वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान, तीन संदिग्ध आतंकियों की खोज