Canada MBA Top Universities: हायर एजुकेशन के लिए दुनिया के सबसे अच्छे देशों की जब भी बात होती है, तो उसमें कनाडा का जिक्र जरूर किया जाता है। उत्तर अमेरिका का ये देश अपनी हाई-क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि यहां पर चार लाख से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स डिग्री हासिल कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों के छात्र भी यहां पढ़ने आ रहे हैं। इस साल भी हजारों की संख्या में भारतीय छात्र कनाडा पढ़ाई करने जाने वाले हैं।
Video
कनाडा में कुछ कोर्स सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं, उसमें 'मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन' (MBA) भी शामिल है। इस कोर्स की डिमांड भी कनाडा में काफी ज्यादा है। MBA करवाने वाली कनाडाई यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट्स को बिजनेस वर्ल्ड में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं। यहां पर MBA करने वाले छात्रों के पास परमानेंट रेजिडेंसी हासिल करने का भी ऑप्शन होता है। यही वजह है कि बहुत से स्टूडेंट्स कनाडा जाकर MBA करते हैं। भारतीय भी कनाडा में PR के लिए योग्य होते हैं।
कनाडा की टॉप MBA यूनिवर्सिटीज
अब यहां सवाल उठता है कि अगर किसी को कनाडा में MBA करना है, तो किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहिए। इसका जवाब हमें क्यूएस रैंकिंग से मिलता है। हर साल क्यूएस ग्लोबल MBA रैंकिंग जारी होती है, जिसमें टॉप मैनेजमेंट संस्थानों के नाम शामिल होते हैं। आइए इस रैंकिंग के आधार पर कनाडा की टॉप-10 MBA यूनिवर्सिटीज के बारे में जानते हैं। साथ ही उनकी फीस की डिटेल्स भी देखते हैं।
Video
कनाडा में कुछ कोर्स सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं, उसमें 'मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन' (MBA) भी शामिल है। इस कोर्स की डिमांड भी कनाडा में काफी ज्यादा है। MBA करवाने वाली कनाडाई यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट्स को बिजनेस वर्ल्ड में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं। यहां पर MBA करने वाले छात्रों के पास परमानेंट रेजिडेंसी हासिल करने का भी ऑप्शन होता है। यही वजह है कि बहुत से स्टूडेंट्स कनाडा जाकर MBA करते हैं। भारतीय भी कनाडा में PR के लिए योग्य होते हैं।
कनाडा की टॉप MBA यूनिवर्सिटीज
अब यहां सवाल उठता है कि अगर किसी को कनाडा में MBA करना है, तो किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहिए। इसका जवाब हमें क्यूएस रैंकिंग से मिलता है। हर साल क्यूएस ग्लोबल MBA रैंकिंग जारी होती है, जिसमें टॉप मैनेजमेंट संस्थानों के नाम शामिल होते हैं। आइए इस रैंकिंग के आधार पर कनाडा की टॉप-10 MBA यूनिवर्सिटीज के बारे में जानते हैं। साथ ही उनकी फीस की डिटेल्स भी देखते हैं।
- टोरंटो यूनिवर्सिटी- रोटमैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (फीस: 88.50 लाख)
- मैकगिल यूनिवर्सिटी- डेसॉटल्स फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट (फीस: 63 लाख)
- वेस्टर्न यूनिवर्सिटी- आइवी बिजनेस स्कूल (फीस: 82 लाख)
- क्वीन यूनिवर्सिटी- स्मिथ स्कूल ऑफ बिजनेस (फीस: 70 लाख)
- ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी- सॉडर स्कूल ऑफ बिजनेस (66 लाख)
- यॉर्क यूनिवर्सिटी- शुलिच स्कूल ऑफ बिजनेस (69 से 71 लाख)
- अल्बर्टा यूनिवर्सिटी- अल्बर्टा स्कूल ऑफ बिजनेस (38 से 41 लाख)
- कॉनकॉर्डिया यूनिवर्सिटी- जॉन मॉल्सन स्कूल ऑफ बिजनेस (30 से 32 लाख)
- एचईसी मॉन्ट्रियल (फीस: 37.50 लाख)
- मैकमास्टर यूनिवर्सिटी- डीग्रूट स्कूल ऑफ बिजनेस (72 लाख)
You may also like
8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को 2028 तक करना पड़ सकता है इंतज़ार
यहां स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति कमाई के लिएˈ करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?
Samsung galaxy M35 5G फोन हो गया बहुत सस्ता, जानें ऑफर की डिटेल
सी पी राधाकृष्णन कौन हैं जिन्हें एनडीए ने बनाया उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
सनी देओल को 'रामायण' में हनुमान बनने पर क्यों लग रहा है डर? बोले- मैं नर्वस हूं