H-1B Visa: अमेरिका में टेक से लेकर हेल्थकेयर जैसे सेक्टर्स में काम करने के लिए विदेशों से हायरिंग होती है। इसके लिए अमेरिकी सरकार H-1B वीजा प्रोग्राम चलाती है, जिसे खत्म करने की मांग उठ रही है। अमेरिका में एक बड़ा वर्ग ऐसा है, जो चाहता है कि सरकार जल्द से जल्द इस वीजा प्रोग्राम को ताला लगा दे, ताकि अमेरिकी लोगों के लिए नौकरियों के अवसर हों। हाल ही में एक सर्वे में जॉब मार्केट के हालात को बयां किया गया, जिसके बाद तो वीजा प्रोग्राम को खत्म करने की मांग और तेज हो गई।
Video
दरअसल, फॉर्चून ने एक सर्वे के हवाले से बताया कि Gen-Z (वो लोग, जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए हैं) जनरेशन के लगभग 58% ग्रेजुएट्स लगातार जॉब ढूंढ रहे हैं, जो मिलेनियल्स (1981-1996 में पैदा हुए लोग), जनरेशन एक्स (1965-1980 में पैदा हुए लोग) और बेबी बूमर्स (1946-1964) के बीच पैदा हुए लोग) से भी ज्यादा है। अमेरिका के खराब जॉब मार्केट के बीच लोगों ने नौकरियों की कमी की वजह H-1B वीजा को बताया है, जिसके जरिए विदेशी नागरिक यूएस में जॉब करने आ रहे हैं।
'H-1B खत्म करना होगा, हालात गंभीर'
पूरे विवाद की शुरुआत कुछ यूं हुई कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एंड्रयू पोलक नाम के एक यूजर ने H-1B वीजा को लेकर एक पोस्ट लिखा। उसने फॉर्चून के सर्वे नतीजों को शेयर करते हुए कहा, "हमें H-1B प्रोग्राम को तुरंत खत्म करना होगा, हाला बहुत गंभीर है।" इसके जवाब में एक यूजर ने रिप्लाई किया, "बिल्कुल, H-1B प्रोग्राम को खत्म कर देते हैं, ताकि जब कंपनियों को जरूरी टैलेंट ना मिले, तो वे एकमात्र ऑप्शन के तौर पर अन्य देशों को जॉब्स आउटसोर्स कर सकें।"
एंट्री लेवल जॉब्स पर H-1B आप्रवासियों का कब्जा
एंड्रयू पोलक की पोस्ट पर सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया। एक यूजर ने दावा किया कि अब एंट्री लेवल जॉब्स भी H-1B वीजा होल्डर्स ने ले रखी हैं। उसने कहा, "कैलिफोर्निया में अवैध रूप से आए और H-1B वीजा आप्रवासियों ने सभी एंट्री लेवल जॉब्स ले रखी हैं, जो कभी युवा अमेरिकी नागरिक किया करते थे। ये जॉब्स उनकी पहली नौकरी होती थी, जो अक्सर फास्ट फूड सेक्टर में होती थी। जब मैं बड़ा हुआ तो बच्चे भी थोड़े पैसे कमाने के लिए लॉन की घास काटते, गाड़ियां धोते या अखबार बांटते थे। अब ऐसा नहीं है, इन जॉब्स में 30 साल से ज्यादा उम्र के प्रवासी हैं, जो मुश्किल से अंग्रेजी बोल पाते हैं।"
एक अन्य यूजर ने कहा, "H-1B टूटे हुए इमिग्रेशन सिस्टम पर एक बैंडएड है। अमेरिकी वर्कर्स को प्राथमिकता देने का समय आ चुका है।" एक यूजर ने कहा, "हां, H-1B वीजा प्रोग्राम को समाप्त कर दिया जाना चाहिए या उस पर कठोर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए।"
Video
दरअसल, फॉर्चून ने एक सर्वे के हवाले से बताया कि Gen-Z (वो लोग, जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए हैं) जनरेशन के लगभग 58% ग्रेजुएट्स लगातार जॉब ढूंढ रहे हैं, जो मिलेनियल्स (1981-1996 में पैदा हुए लोग), जनरेशन एक्स (1965-1980 में पैदा हुए लोग) और बेबी बूमर्स (1946-1964) के बीच पैदा हुए लोग) से भी ज्यादा है। अमेरिका के खराब जॉब मार्केट के बीच लोगों ने नौकरियों की कमी की वजह H-1B वीजा को बताया है, जिसके जरिए विदेशी नागरिक यूएस में जॉब करने आ रहे हैं।
'H-1B खत्म करना होगा, हालात गंभीर'
पूरे विवाद की शुरुआत कुछ यूं हुई कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एंड्रयू पोलक नाम के एक यूजर ने H-1B वीजा को लेकर एक पोस्ट लिखा। उसने फॉर्चून के सर्वे नतीजों को शेयर करते हुए कहा, "हमें H-1B प्रोग्राम को तुरंत खत्म करना होगा, हाला बहुत गंभीर है।" इसके जवाब में एक यूजर ने रिप्लाई किया, "बिल्कुल, H-1B प्रोग्राम को खत्म कर देते हैं, ताकि जब कंपनियों को जरूरी टैलेंट ना मिले, तो वे एकमात्र ऑप्शन के तौर पर अन्य देशों को जॉब्स आउटसोर्स कर सकें।"
We need to eliminate the H1B program immediately this is dire https://t.co/44TRiRshQW
— Andrew Pollack (@AndrewPollackFL) July 18, 2025
एंट्री लेवल जॉब्स पर H-1B आप्रवासियों का कब्जा
एंड्रयू पोलक की पोस्ट पर सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया। एक यूजर ने दावा किया कि अब एंट्री लेवल जॉब्स भी H-1B वीजा होल्डर्स ने ले रखी हैं। उसने कहा, "कैलिफोर्निया में अवैध रूप से आए और H-1B वीजा आप्रवासियों ने सभी एंट्री लेवल जॉब्स ले रखी हैं, जो कभी युवा अमेरिकी नागरिक किया करते थे। ये जॉब्स उनकी पहली नौकरी होती थी, जो अक्सर फास्ट फूड सेक्टर में होती थी। जब मैं बड़ा हुआ तो बच्चे भी थोड़े पैसे कमाने के लिए लॉन की घास काटते, गाड़ियां धोते या अखबार बांटते थे। अब ऐसा नहीं है, इन जॉब्स में 30 साल से ज्यादा उम्र के प्रवासी हैं, जो मुश्किल से अंग्रेजी बोल पाते हैं।"
एक अन्य यूजर ने कहा, "H-1B टूटे हुए इमिग्रेशन सिस्टम पर एक बैंडएड है। अमेरिकी वर्कर्स को प्राथमिकता देने का समय आ चुका है।" एक यूजर ने कहा, "हां, H-1B वीजा प्रोग्राम को समाप्त कर दिया जाना चाहिए या उस पर कठोर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए।"
You may also like
LIC ˏ की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
कलावा ˏ कितने दिन तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य
फेम ˏ के लिए मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू बन गईं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस, अल्लाह हू अकबर छोड़ जपने लगीं राम
ग्रहों की उलट चाल से इन 4 राशि वालों पर मंडरा रहा है संकट, विदे राशिफल में जानिए आज किसे रहना होगा सतर्क और रक्षा उपाय ?
मात्र ˏ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे