वहीं आपने अपने जीवन में कभी न कभी ट्रेन से यात्रा तो की ही होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे के नियमों के अनुसार आपको ट्रेन में कौन-सी चीजें ले जाने की अनुमति नहीं है? साथ ही किस फल को ले जाने की मनाही है? अगर आप इन नियमों से अनजान हैं, तो ये खबर आपकी जानकारी आपके लिए है। आइए जानते हैं विस्तार से। (सभी फोटो साभार: unsplash.com)
रेलवे में नहीं लेकर जा सकते ये चीजें

रेलवे के प्रमुख नियमों के अनुसार, स्टोव, गैस सिलेंडर, ज्वलनशील रसायन, पटाखे, एसिड, चमड़ा या गीला चमड़ा, ग्रीस, सिगरेट और विस्फोटक जैसे पदार्थ ट्रेनों में नहीं ले जाने चाहिए, क्योंकि इनसे आग लगने की संभावना हमेशा बनी रहती है।
ट्रेन में फलों को ले जाने पर नियम
जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें, फलों को लेकर भी ट्रेन में एक नियम है, जिसका पालन हर यात्री को करना है। दरअसल सूखे नारियल को छोड़कर सभी फल यात्री ट्रेन में ले जा सकते हैं। सूखे नारियल का बाहरी हिस्सा (जिसमें घास जैसे रेशेदार पदार्थ होते हैं) ज्वलनशील माना जाता है। इस हिस्से से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए इस फल को ट्रेन में ले जाना प्रतिबंधित है।
नियमों का उल्लंघन करने वालों को क्या मिलेगी सजा

भारतीय रेलवे के एक नियम में कहा गया है कि, "अगर कोई यात्री ट्रेन में प्रतिबंधित सामान के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा जाता है, तो रेलवे उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। ऐसे मामले में यात्री को 1,000 रुपए का जुर्माना, तीन साल की कैद या दोनों हो सकते हैं। अगर प्रतिबंधित सामान की वजह से रेलवे की संपत्ति को कोई नुकसान होता है, तो दोषी यात्री को उस नुकसान की कीमत भी चुकानी होगी।
शराब पीकर या नशे की हालत में ट्रेन में सफर करना पड़ सकता है भारी
यही नहीं अगर कोई यात्री ट्रेन में शराब पीता है, तो रेलवे के नियमों के मुताबिक, कोई भी यात्री शराब पीकर या नशे की हालत में ट्रेन में सफर नहीं कर सकता है। 1989 के रेलवे एक्ट में इसके लिए सेक्शन 165 के तहत सख्त कानून बनाए गए हैं।
नियम में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति या यात्री ट्रेन या रेलवे परिसर में नशीले पदार्थों का सेवन करते, नशे की हालत में होता है या अन्य यात्रियों को परेशान करने की कोशिश करते देखा जाता है, तो उसका टिकट रद्द किया जा सकता है। इतना ही नहीं, दोषी पाए जाने पर व्यक्ति को 6 महीने तक की जेल और 500 रुपए का जुर्माना हो सकता है।
क्या ट्रेन में लेकर जा सकते हैं सिलेंडर
भारतीय रेलवे नियमों के मुताबिक ट्रेन में गैस सिलेंडर ले जाना प्रतिबंधित है, हालांकि मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में कुछ दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सिलेंडर साथ लाया जा सकता है। गौरतलब है कि रेलवे खुद ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराता है।
You may also like
वक्फ को केवल पंजीकरण के आधार पर ही मान्यता दी जानी चाहिए: केंद्र सरकार का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा
सिंधु जल समझौता सबसे गलत दस्तावेज, हम कभी इसके… उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान!..
पाकिस्तानियों को ढूंढ़कर वापस भेजें: गृह विभाग ने सभी भारतीय मुख्यमंत्रियों को आदेश दिया
श्रीनगर में बोले राहुल गांधी, 'आतंकवादी समाज को बांटना चाहते हैं', पहलगाम हमले के पीड़ितों से भी मिले
पेनी स्टॉक्स: 48 पैसे से 69 पैसे के बीच के 10 शेयर जो बना सकते हैं आपको अमीर