Next Story
Newszop

जब असली और नकली बीवी के बीच कन्फ्यूज हुए 'जेठालाल' दिलीप जोशी, हाल देख खूब हंसे थे अमिताभ बच्चन और दिशा वकानी

Send Push
जब भी 'जेठालाल' यानी दिलीप जोशी की बात होती है, तो उनकी ऑनस्क्रीन यानी नकली बीवी दयाबेन का नाम जरूर साथ जोड़ा जाता है। बहुत ही कम लोग दिलीप जोशी की असली पत्नी के बारे में जानते हैं। एक बार तो दिलीप जोशी खुद ही असली और नकली बीवी के बीच कन्फ्यूज हो गए थे। उनका हाल देख दिशा वकानी और अमिताभ बच्चन भी हंस पड़े थे। यह तब की बात है, जब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'जेठालाल' दिलीप जोशी अपनी असली पत्नी जयमाला और नकली पत्नी दयाबेन यानी दिशा वकानी के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहुंचे थे। उसका एक वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और यूजर्स के भी मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं।
असली और नकली बीवी के बीच फंसे 'जेठालाल', हंस पड़े थे अमिताभवीडियो में दिलीप जोशी और दिशा वकानी हॉटसीट पर बैठे थे, जबकि उनकी पत्नी जयमाला ऑडियंस के बीच बैठी थीं। अमिताभ, दिलीप जोशी से कहते हैं कि पत्नी जी आपकी झूम रही थीं, वाह-वाह। दिलीप जोशी को लगा कि अमिताभ उनकी नकली बीवी दयाबेन की बात कर रहे हैं। वह कहते हैं- इनका (दयाबेन दिशा वकानी) का यही प्रॉब्लम है। वो खो जाती है घड़ी-घड़ी।' तब अमिताभ कहते हैं- अरे ये नहीं, वो पीछे जो बैठी हैं, उनकी बात कर रहे हैं।' दिलीप जोशी की बोलती बंद, दिशा वकानी की भी छूट गई थी हंसीइतना सुनकर, दिलीप जोशी की बोलती बंद हो जाती है और हाव-भाव बदल जाते हैं। वहीं उनकी हालत देख दिशा वकानी और अमिताभ बच्चन खूब जोर से हंसते हैं। तब दिलीप जोशी कहते हैं, 'अमित जी, आज बड़ी दुविधा में डाल दिया है इन लोगों ने। कभी जेठालाल बनना है तो कभी दिलीप।' तब अमिताभ कहते हैं, 'कोई बात नहीं, मैं आपको समझाता रहूंगा, क्योंकि मैं दोनों को देख पा रहा हूं। आपकी पीठ के पीछे क्या चल रहा है, सब मालूम है हमको।' दिलीप जोशी की असली पत्नी लाइमलाइट से दूरइतना सुनकर दिलीप जोशी हंस पड़ते हैं और कहते हैं, 'मेरी दुविधा है कि मैं सिर्फ एक को देख पा रहा हूं।' दिलीप की रियल लाइफ पत्नी जयमाला की बात करें, तो वह लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। वहीं, रील वाइफ दयाबेन यानी दिशा वकानी की जोड़ी दिलीप जोशी संग खूब पसंद की गई। हालांकि, साल 2017 में दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था और कभी वापसी नहीं की।
Loving Newspoint? Download the app now