'कच्चा बादाम' गर्ल और सोशल मीडिया सेंसेशन अंजिल अरोड़ा एक बार फिर से इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए तूफानी डांस लेकर हाजिर हैं। अंजलि ये डांस चार दीवार के भीतर नहीं बल्कि कहीं जंगल और पहाड़ों से घिरे जगह पर करती दिख रही हैं। अक्सर वो जब भी कोई वीडियो शेयर करती हैं, उसे लेकर चर्चा जरूर शुरू होती है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है। हालांकि, तारीफ करने वालों से अधिक संख्या उन लोगों की है जिन्होंने वीडियो देखकर उनकी खिंचाई की है।   
   
अंजलि अपने इस लेटेस्ट वीडियो में गुरु रंधावा के फेमस सॉन्ग 'होम रूल' पर थिरकती दिख रही हैं। अंजलि ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है 'बेबी घुमी जानिये दुबई नी', जो गुरु रंघावा के इसी गाने की एक लाइन है। अंजलि इस गाने पर शानदार परफॉर्म करती दिख रही हैं। इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कॉमेंट्स किए हैं।
   
   
लोगों ने कहा- फायर
एक यूज़र ने कहा, 'हमेशा की तरह शानदार।' वहीं किसी ने लिखा है- दुनिया की सबसे फेमस और ब्यूटिफुल गर्ल। कुछ ने इन्हें देखकर फायर भी कहा है। एक ने लिखा- जो आपने किया वो कोई और नहीं कर सकता। हालांकि, कई लोगों ने उनकी खिंचाई की है और लिखा है- इन्हें डांस तो आता नहीं है। वहीं काफी लोग अनर्गल बातें भी लिखने से बाज नहीं आ रहे।
     
जब अंजलि अरोड़ा कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' में दिखी थीं
वैसे अंजलि सोशल मीडिया पर भले बेहद पॉप्युलर हों लेकिन लोग उन्हें बात-बात पर खरी खोटी जरूर सुनाने से बाज नहीं आते। अंजलि अरोड़ा कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' (साल 2022) में नजर आई थीं, जिसमें उन्हें सोशल मीडिया स्टार बताया गया था। अंजलि जब शो के अंदर थीं तभी एक कथित एमएमएस को लेकर चर्चा में छाई रहीं।
   
कहा था- बदनाम करने की है ये कोशिश
हालांकि शो से बाहर आने के बाद अंजलि ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि ये किसी की शरारत है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वहीं अंजलि अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में रही हैं।
   
      
अंजलि ने खुद कही थी शादी की बात
इसी साल जनवरी में अंजलि ने खुद कहा था कि वो जल्द बिजनेसमैन आकाश सनसनवाल से शादी करने वाली हैं। शादी की बातें करते हुए अंजलि ने बताया था कि उन्होंने शॉपिंग शुरू कर दी है। हालांकि, अब साल बीतने वाला है और फिलहाल अब तक उनकी तरफ से शादी को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई है।
  
अंजलि अपने इस लेटेस्ट वीडियो में गुरु रंधावा के फेमस सॉन्ग 'होम रूल' पर थिरकती दिख रही हैं। अंजलि ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है 'बेबी घुमी जानिये दुबई नी', जो गुरु रंघावा के इसी गाने की एक लाइन है। अंजलि इस गाने पर शानदार परफॉर्म करती दिख रही हैं। इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कॉमेंट्स किए हैं।
    
लोगों ने कहा- फायर
एक यूज़र ने कहा, 'हमेशा की तरह शानदार।' वहीं किसी ने लिखा है- दुनिया की सबसे फेमस और ब्यूटिफुल गर्ल। कुछ ने इन्हें देखकर फायर भी कहा है। एक ने लिखा- जो आपने किया वो कोई और नहीं कर सकता। हालांकि, कई लोगों ने उनकी खिंचाई की है और लिखा है- इन्हें डांस तो आता नहीं है। वहीं काफी लोग अनर्गल बातें भी लिखने से बाज नहीं आ रहे।
जब अंजलि अरोड़ा कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' में दिखी थीं
वैसे अंजलि सोशल मीडिया पर भले बेहद पॉप्युलर हों लेकिन लोग उन्हें बात-बात पर खरी खोटी जरूर सुनाने से बाज नहीं आते। अंजलि अरोड़ा कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' (साल 2022) में नजर आई थीं, जिसमें उन्हें सोशल मीडिया स्टार बताया गया था। अंजलि जब शो के अंदर थीं तभी एक कथित एमएमएस को लेकर चर्चा में छाई रहीं।
कहा था- बदनाम करने की है ये कोशिश
हालांकि शो से बाहर आने के बाद अंजलि ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि ये किसी की शरारत है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वहीं अंजलि अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में रही हैं।
अंजलि ने खुद कही थी शादी की बात
इसी साल जनवरी में अंजलि ने खुद कहा था कि वो जल्द बिजनेसमैन आकाश सनसनवाल से शादी करने वाली हैं। शादी की बातें करते हुए अंजलि ने बताया था कि उन्होंने शॉपिंग शुरू कर दी है। हालांकि, अब साल बीतने वाला है और फिलहाल अब तक उनकी तरफ से शादी को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई है।
You may also like
 - मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर जिलों में होंगे भव्य आयोजन
 - धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का 150 वाँ जन्म वर्ष : सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
 - राजस्थान के शीतला माता मंदिर के अद्भुत रहस्य
 - उद्देश्य, संयम और निरंतर प्रयास से ही पूरा होगा विकसित भारत का लक्ष्यः एडमिरल त्रिपाठी
 - भाजपा सांसद अनिल बलूनी के आवास पर आयोजित लोकपर्व 'इगास' में शामिल हुए अमित शाह




