रियलिटी टीवी स्टार और यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में 'बिग बॉस 13' फेम माहिरा शर्मा के साथ एक वीडियो शेयर किया और यह देखते ही देखते वायरल हो गया! वीडियो में वे रोमांटिक पोज देते और हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की आने वाली फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' के गाने 'दीवानियत' को रीक्रिएट करते नजर आए। फैन्स का ध्यान एल्विश के कैप्शन ने खींचा, जिसमें उन्होंने खुद को 'रोमांटिक राव साहब' कहा। इस वीडियो के बाद उनके रोमांस की अफवाहें उड़ीं और फैन्स सोचने लगे कि क्या वे डेटिंग कर रहे हैं। एल्विश ने अब सफाई देते हुए कहा है कि यह सिर्फ एक प्रमोशनल रील थी।
एल्विश यादव ने माहिरा शर्मा के साथ डेटिंग की अफवाहों को खारिज करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने फैन्स से उनके वायरल 'रोमांटिक' वीडियो को ज्यादा सीरियस न लेने के लिए कहा और बताया कि डेटिंग की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक प्रमोशनल रील थी जो उन्होंने साथ में शूट की थी। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर वीडियो के बारे में नहीं लिखा, लेकिन उन्होंने लिखा, 'प्रमोशनल रील है दोस्तों इतना सीरियस मत हुआ करो।'
एल्विश यादव को देनी पड़ी सफाईएल्विश यादव के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में वे और माहिरा शर्मा एक-दूसरे का हाथ थामे बगीचे में रोमांटिक सैर करते दिख रहे हैं। वे माहिरा को एक फूल भी देते नजर आए और उनकी केमिस्ट्री लाजवाब थी।
एल्विश और माहिरा की केमेस्ट्रीएल्विश ग्रे कुर्ते में नजर आए, जबकि माहिरा ने लाल एथनिक सूट पहना था। उनकी केमिस्ट्री ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया। 'एक दीवाने की दीवानियत' में लीड रोल प्ले करने वाले हर्षवर्धन राणे ने प्रमोशनल रील के लिए एल्विश को धन्यवाद दिया। उन्होंने पोस्ट पर कमेंट किया- धन्यवाद सर। जिन लोगों को नहीं पता, बता दें कि एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने थे। वहीं, माहिरा शर्मा बिग बॉस 13 का हिस्सा थीं, जो 2019-2020 तक टेलीविजन पर प्रसारित हुआ था।
'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में एल्विश यादवएल्विश यादव को आखिरी बार 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में देखा गया था, जिसमें वह और करण कुंद्रा विनर बने थे। इससे पहले, उन्हें रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज XX' में एक गैंग लीडर के रूप में देखा गया था, जहां उनके गैंग के सदस्य गुल्लू विनर बने थे।
एल्विश यादव ने माहिरा शर्मा के साथ डेटिंग की अफवाहों को खारिज करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने फैन्स से उनके वायरल 'रोमांटिक' वीडियो को ज्यादा सीरियस न लेने के लिए कहा और बताया कि डेटिंग की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक प्रमोशनल रील थी जो उन्होंने साथ में शूट की थी। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर वीडियो के बारे में नहीं लिखा, लेकिन उन्होंने लिखा, 'प्रमोशनल रील है दोस्तों इतना सीरियस मत हुआ करो।'
एल्विश यादव को देनी पड़ी सफाईएल्विश यादव के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में वे और माहिरा शर्मा एक-दूसरे का हाथ थामे बगीचे में रोमांटिक सैर करते दिख रहे हैं। वे माहिरा को एक फूल भी देते नजर आए और उनकी केमिस्ट्री लाजवाब थी।
एल्विश और माहिरा की केमेस्ट्रीएल्विश ग्रे कुर्ते में नजर आए, जबकि माहिरा ने लाल एथनिक सूट पहना था। उनकी केमिस्ट्री ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया। 'एक दीवाने की दीवानियत' में लीड रोल प्ले करने वाले हर्षवर्धन राणे ने प्रमोशनल रील के लिए एल्विश को धन्यवाद दिया। उन्होंने पोस्ट पर कमेंट किया- धन्यवाद सर। जिन लोगों को नहीं पता, बता दें कि एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने थे। वहीं, माहिरा शर्मा बिग बॉस 13 का हिस्सा थीं, जो 2019-2020 तक टेलीविजन पर प्रसारित हुआ था।
'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में एल्विश यादवएल्विश यादव को आखिरी बार 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में देखा गया था, जिसमें वह और करण कुंद्रा विनर बने थे। इससे पहले, उन्हें रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज XX' में एक गैंग लीडर के रूप में देखा गया था, जहां उनके गैंग के सदस्य गुल्लू विनर बने थे।
You may also like
'एक चतुर नार' का टाइटल ट्रैक रिलीज, दिव्या खोसला के डांस ने मचाया धमाल
शाहपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ
आसाराम ने जोधपुर जेल में किया सरेंडर, हाईकोर्ट ने खारिज की थी अंतरिम जमानत याचिका
देश में बनी वस्तुएं ही खरीदें नागरिकः केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान
ग्वालियर पर्यटन कॉन्क्लेव में मिले साढ़े तीन हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री