Next Story
Newszop

दाल नहीं गली रही... करण कुंद्रा ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा, तेजस्वी प्रकाश संग रिश्ते को बता रहा था फर्जी और नकली

Send Push
टीवी एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश साल 2021 से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की मुलाकात 'बिग बॉस 15' के घर में हुई थी। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। इनका ये रिश्ता घर के बाहर भी कायम रहा। हाल ही में करण ने तेजस्वी के साथ अपने रिश्ते के बारे में झूठी खबरें फैलाने के लिए कुछ YouTube चैनलों पर पलटवार किया। इन यूट्यूब पेजों पर करण और तेजस्वी के रिश्ते को 'फर्जी' कहा जा रहा था। सिर्फ यही नहीं, करण पर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर को धोखा देने का आरोप भी लगा है।



Karan Kundrra ने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई यूट्यूब थंबनेल के स्क्रीनशॉट शेयर किए। इनमें तेजस्वी प्रकाश के साथ उनके रिश्ते को 'धूमिल' बताया गया और आरोप लगाया गया कि उन्होंने अतीत में एक को-स्टार को गाली दी थी और थप्पड़ मारा था। ट्रोल्स को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, 'थोड़ा और पैसा लगाओ मेरे शुभ चिंतकों पर... दाल गल नहीं रही तुम्हारी।'



करण कुंद्रा का पोस्ट

image



करण ने लिखा- पैसे के लिए झूठी खबरें फैला रहे हैं

उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर कई फैंस को जवाब देते हुए लिखा, 'इन लोगों के लिए एक गोफंडमी बनाने के बारे में सोच रहा हूं, क्योंकि बेचारे कम बजट वाले पेजों को ही पे (भुगतान) कर रहे हैं.. #दुखद।' उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ये मीडिया पेज नहीं हैं, बल्कि ये यूट्यूब चैनल हैं, जो सिर्फ पैसे के लिए झूठी खबरें फैला रहे हैं। करण ने कहा, 'सुधार.. ये मीडिया पेज नहीं हैं... ये पेज पैसे के लिए ऐसा करते हैं।'







शादी की खबरों पर तोड़ी थी चुप्पी

इसी साल अप्रैल में अफवाहें उड़ीं कि करण और तेजस्वी नेटफ्लिक्स के दुबई ब्लिंग के आने वाले सीजन में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। पर झूठी खबरों का खंडन करते हुए करण ने X पर लिखा कि वो इस बात से 'परेशान' हो गए हैं कि लोग इस साल या अगले साल उनकी शादी करवा रहे हैं या ये दावा कर रहे हैं कि वो किसी रियलिटी शो में अपनी सगाई का ऐलान करेंगे।







'मैं तंग आ गया हूं'

करण ने लिखा, 'डियर नए जमाने के टैब्लॉयड, मैं इस बात से तंग आ गया हूं कि आप इस साल या अगले साल मेरी शादी करवा देंगे, एक रियलिटी शो में मेरी सगाई का ऐलान कर देंगे, सिर्फ इसलिए कि हम दुबई में हैं... मैं समझता हूं कि इससे आपको बहुत सारे नंबर मिल जाते हैं और आजकल सब कुछ इसी पर निर्भर है, लेकिन आप में से ज्यादातर के लिए मैं या मेरा एजेंट सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं... आप कॉल करके पुष्टि क्यों नहीं कर देते? अभी थोड़ा ज्यादा हो रहा है ना??? मेरी शादी/सगाई/रोका/बच्चा/ब्रेकअप/मिडलाइफ क्राइसिस मैं खुद अनाउंस कर लूं प्लीज।'



'लाफ्टर शेफ्स 2' में हैं करण

काम की बात करें तो करण फिलहाल कुकिंग-रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आ रहे हैं। इसमें उनके पार्टनर एल्विश यादव हैं। इनके अलावा कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, सुदेश लहरी-निया शर्मा, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, रुबीना दिलैक, अली गोनी-रीम शेख भी हैं। शो को भारती सिंह होस्ट करती हैं। जज हरपाल सिंह हैं।



Loving Newspoint? Download the app now