क्या आपने कभी सुना था कि प्याज को मोजे में रखकर सोने से भी बहुत फायदा होता है, जी हां यह सच है, वाकई प्याज को मोजे में रखकर सोने से बहुत फायदा मिलता है, ब्लड, हार्ट, बैक्टीरिया से संबंधित बहुत से फायदे हैं जो प्याज से मिल सकते हैं एक शोध के मुताबिक पैरों के नीचे सीधे अलग-अलग तंत्रिका तंत्र होते हैं, जो कि शरीर के विभिन्न अंगों से जुड़ी हुई होती हैं.
ये शरीर के भीतर एक शक्तिशाली बिजली के सर्किट की तरह से काम करते हैं, मगर ये अक्सर ही जूते और चप्पल पहनने की वजह से निष्क्रिय हो जाते हैं, ऐसे में प्याज काम आता है इसी के साथ अगर हम मोजो में प्याज रखकर सोते हैं तो इससे पैस से आने वाली बदबू भी दूर हो जाती हैं.
मोजे में प्याज रखकर सोने से अंगों को भी स्वस्थ रखा जा सकता है, शोधकर्ताओं का कहना है कि प्याज में मौजूद फॉस्फोरिक एसिड, खून की धमनियों में घुस कर खून को शुद्ध बनाता है.
आपको ज्यादा कुछ नहीं कर करना है, बस दो स्लाइस लेना है और एक-एक को दोनों पैर के मोजों में डालकर सो जाना है लेकिन प्याज मोजों में डालते वक्त ध्यान रखें कि प्याज की स्लाइस तलवों से चिपकी रहे.
माना जाता है कि प्याज के प्रयोग से हृदय एवं पेट को भी फायदा मिलता है, जिनके ह्रदय की धड़कन बढ़ जाती है और जिन्हें घबराहट होती है उनके लिए प्याज बेहद फायदेमंद है.
यह है दुनिया का सबसे ताकतवर फल, एक हफ्ते तक खाने से सभी कमजोरियां हो जाएँगी दूर
यह चीज अस्थमा, दाँत और जोड़ों के दर्द सहित 4 रोगों का है काल, जानें चौंकाने वाले फायदे
दूध के साथ अगर इस चीज को खाएंगे, तो शरीर में कभी भी शारीरिक कमजोरी नहीं आएगी
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
You may also like
बेटी ने इस्लाम छोड़ अपना लिया दूसरा` धर्म बौखलाया पिता ले आया पेट्रोल फिर धूं-धूं कर जल उठी लड़की
“भारत को हम अगले मैच में….. टीम इंडिया से मिली हार पचा नही पा रहे वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज, बताया हार की वजह
असम राइफल्स ने मणिपुर में 56 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया
लड़की का अनोखा जुगाड़: हेयर ड्रायर की जगह पंखा इस्तेमाल कर वायरल हुआ वीडियो
हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश