नई दिल्ली। यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक जासूस की गिरफ्तारी दिल्ली के सीलमपुर इलाके से हुई है जबकि दूसरे जासूस को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से धर दबोचा है। सीलमपुर से पकड़े जाने वाले जासूस का नाम मोहम्मद हारून और वाराणसी से गिरफ्तार हुए जासूस का नाम मोहम्मद तुफैल है। ये दोनों पाकिस्तान के लोगों के साथ संपर्क में थे और भारत से जुड़ी कई सूचनाएं साझा कर रहे थे। एटीएस को इन दोनों के खिलाफ खुफिया इनपुट मिला था जिसके बाद इन दोनों पर एक्शन लिया गया। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।
मोहम्मद हारून दिल्ली के सीलमपुर में स्क्रैप का काम करता है। एटीएस के मुताबिक हारून पाकिस्तान दूतावास के कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर पाकिस्तानी वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से पैसा वसूल रहा था। हारून ने उसको भारत से संबंधित कई जानकारियां भी दी हैं। मुजम्मल हुसैन पाकिस्तानी दूतावास का वही कर्मचारी है जिसे भारत सरकार ने 1 दिन पहले ही देश छोड़ने का फरमान सुनाया है।
उधर, वाराणसी से गिरफ्तार मोहम्मद तुफैल पुत्र मकसूद आलम भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान के साथ साझा कर रहा था। एटीएस फील्ड यूनिट ने तुफैल के पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में होने की पुष्टि की। एटीएस के मुताबिक तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाह रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करता था। साथ ही, वह ‘गजवा-ए-हिंद’, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने के आह्वान करने वाले मैसेज भी सोशल मीडिया के जरिए शेयर करता रहता था। इन दोनों से जानकारी निकलवाई जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि क्या और भी लोग इनके संपर्क में हैं जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे हैं।
The post appeared first on .
You may also like
IPL 2025: मिचेल मार्श ने GT के खिलाफ शतक जड़ LSG की जीत में निभाई अहम भूमिका, पढ़ें मैच रिपोर्ट
4kW सोलर पैनल सिस्टम: लागत और लाभ
दिल्ली के फाइव स्टार होटल में बिना पैसे दिए दो साल तक ठहरा युवक
मध्य प्रदेश में ट्रेन यात्रा के दौरान युवक की ठंड से मौत, यात्रियों को नहीं हुई भनक
उत्तर प्रदेश की सोलर रूफटॉप योजना: सब्सिडी और आवेदन प्रक्रिया