मुजफ्फरपुर। लालू यादव के छोटे लाल और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का ताजा बयान बिहार में कांग्रेस और अन्य दलों की चिंता का सबब बन सकता है। तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में शनिवार को एक रैली में कहा कि आप सभी को एक रहना है। इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि वो बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। तेजस्वी यादव ने सभी से उनको वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के नेताओं को एकजुट रहना होगा। तेजस्वी का ये बयान ये सीधा संदेश दे रहा है कि वो ही बिहार में विपक्ष के महागठबंधन के एकमात्र सर्वमान्य नेता हैं। बाकी किसी की कोई पहचान नहीं है।
देखें वीडियो, तेजस्वी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, सीट बंटवारे से पहले ऐलान. #TejashwiYadav #RJD #BiharElection2025 #Muzaffarpur #SeatSharing #Mahagathbandhan pic.twitter.com/ntEbSZwPAl
— Live Cities (@Live_Cities) September 13, 2025
बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ने का तेजस्वी यादव का बयान ऐसे मौके पर आया है, जब विपक्ष के महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अभी तय नहीं है। अंदरखाने की खबर है कि कांग्रेस 90 सीट पर लड़ना चाहती है। वहीं, वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी पहले ही कह चुके हैं कि वो 60 सीट चाहते हैं। पड़ोसी राज्य झारखंड में सरकार चला रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के हेमंत सोरेन भी बिहार विधानसभा चुनाव में सीटें चाहते हैं। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति पारस भी महागठबंधन के खेमे में जा चुके हैं। निश्चित तौर पर वो भी कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में होंगे। इससे पहले कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा था कि आरजेडी को सीट बंटवारे में लचीला रुख अपनाना होगा। उन्होंने कहा था कि हर राज्य में जीतने लायक कुछ अच्छी और कुछ खराब सीटें होती हैं। कांग्रेस का मानना है कि एक पार्टी ही सारी अच्छी सीटें न ले और अन्य दलों को खराब सीटें दे।
बिहार में इससे पहले साल 2020 में विधानसभा चुनाव हुए थे। तब आरजेडी ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा और 75 पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने तब 70 में से 19 सीटें जीती थीं। अब अगर कांग्रेस 90 सीट पर अड़ी रहती है, तो महागठबंधन में सीट बंटवारे पर पेच फंस सकता है। शायद यही वजह है कि तेजस्वी यादव ने सभी 243 सीट पर लड़ने का एलान किया है। ताकि कांग्रेस समेत अन्य दलों को सीधा संदेश दिया जा सके कि उनके बगैर विपक्ष के महागठबंधन की बिहार विधानसभा चुनाव में कोई गति नहीं होने वाली। ऐसे में अब देखना होगा कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में किस पार्टी को आरजेडी कितनी सीटें देती है।
The post Tejashwi Yadav On Contesting In Bihar: ‘बिहार की सभी 243 सीटों पर मैं लड़ूंगा’, सीट बंटवारे पर कांग्रेस समेत महागठबंधन के दलों पर तेजस्वी यादव ने डाला दबाव? appeared first on News Room Post.
You may also like
Government Scheme: अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाने के लिए आपके पास होने चाहिए ये दस्तावेज
Video: बादलों के ऊपर उड़ती दिखी रहस्यमई आकृति! एलियन है या 'उड़ती चुड़ैल'! वीडियो हो रहा वायरल
75वें जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का जताया आभार
प्रयागराज के नाविकों ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, योजनाओं के लिए जताया आभार
भगवान से ही पूछ लो... खजुराहो के मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कह दी बड़ी बात?