नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए अलग-अलग राज्यों से पांच आतंकियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इनमें से दो को पहले गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार लोगों से आईईडी बनाने का सामान भी बरामद किया गया है। इन लोगों का नेता अशरफ दानिश है। जो पाकिस्तान में हैंडलर्स से संपर्क में था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक वो सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भड़काने का भी काम करता था। खबर लिखे जाने तक ये जानकारी नहीं मिली थी कि गिरफ्तार लोग किस आतंकी संगठन से संबंध रखते हैं।
इससे पहले बुधवार को एनआईए ने 12 राज्यों में छापा मारा था। इस छापे के दौरान एनआईए ने रांची से आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने कई मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जब्त किए थे। दिल्ली पुलिस और एनआईए ने बीते कुछ साल में देश में छिपे आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल्स को उजागर करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के राज्यों से भी आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ये देखने में आया है कि आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अपनी गतिविधियां बढ़ा रहे हैं। केरल से कुछ लोगों के पहले सीरिया जाकर आईएसआईएस में शामिल होने की भी जानकारी पहले मिल चुकी है।
इसके अलावा हरियाणा समेत कई राज्यों की पुलिस ने गहरी नजरदारी के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कथित एजेंट भी पकड़े हैं। गिरफ्तार किए गए कथित आईएसआई एजेंट में दो यूट्यूबर भी हैं। भारत में आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए मोदी सरकार ने एनआईए की ताकत में इजाफा किया। साथ ही आतंकियों के खिलाफ सख्त यूएपीए कानून भी मोदी सरकार ने बनाया है। पीएफआई समेत तमाम आतंकी और देशविरोधी संगठनों को बैन भी किया गया है। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में भी सभी आतंकी और अलगाववादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है। बिहार में 8 पेज का दस्तावेज भी बरामद किया जा चुका है। जिससे भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने का पीएफआई का इरादा उजागर हुआ था। इसके बाद ही देशभर में एनआईए ने पीएफआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए संगठन के तमाम नेताओं और सदस्यों को गिरफ्तार भी किया था।
The post Pakistani Terror Module Busted: पाकिस्तान से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस ने पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर आईईडी बनाने का सामान बरामद किया appeared first on News Room Post.
You may also like
लखनऊ में तेज रफ्तार BMW पलटी, घर के बाहर खड़ी कार से टकराई, महिला बाल-बाल बची
Rajasthan: जयपुर-अजमेर हाईवे पर फिर तबाही, एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में फटे एक के बाद एक 200 सिलेंडर, वीडियो देख कांप जाएगी...
इंग्लैंड की पांच महिला बल्लेबाज, जिनके नाम वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन
पुलिस को खुली चुनौती, 'पकड़ सको तो पकड़ लो, बाप जेल से छुड़ा लेगा…' फिर हुआ ये हाल
Supreme Court: पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को दिए अहम निर्देश, बिना मोटर वाले वाहनों को भी रेगुलेट करना होगा