नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम आज एक और ऐतिहासिक कीर्तिमान जुड़ गया है। मोदी सबसे अधिक समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले देश के दूसरे नेता बन गए हैं। बतौर प्रधानमंत्री मोदी के आज 4,078 दिन पूरे हो गए हैं। इस तरह से उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। इंदिरा गांधी 24 जनवरी, 1966 से लेकर 24 मार्च 1977 तक लगातार 4,077 दिन तक देश की प्रधानमंत्री रही थीं। वैसे इस मामले में जवाहर लाल नेहरू सबसे आगे हैं। उनके नाम लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड दर्ज है। नेहरू 16 साल 286 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर रहे थे।
मोदी हालांकि एक मामले में नेहरू की बराबरी पहले ही कर चुके हैं। नेहरू के अलावा मोदी ही एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की हो। उनसे पहले नेहरू ने अपनी पार्टी को लगातार तीन लोकसभा चुनावों में जीत दिलाई थी। वहीं मोदी भी बीजेपी को लगातार तीन लोकसभा के चुनावों में जीत दिला चुके हैं। इसके अलावा पीएम मोदी देश की आजादी के बाद जन्म लेने वाले और गैर हिंदी भाषी राज्य से आने वाले सबसे लंबे तक पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री हैं। मोदी सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता भी हैं।
मोदी इंदिरा गांधी के बाद देश के दूसरे ऐसे नेता और पहले गैर कांग्रेसी हैं जो बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। नरेंद्र मोदी देश के अकेले ऐसे नेता हैं जिन्होंने एक ही पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में लगातार छह बड़े चुनाव जीते हैं। मोदी साल 2002, 2007 और 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद साल 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चुके हैं।
The post PM Narendra Modi Breaks Indira Gandhi’s Record : नरेंद्र मोदी के नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान, इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ा appeared first on News Room Post.
You may also like
खुशखबरी! इन 5 राशि वालों के आने वाले है अच्छे दिन, बुध की सीधी चाल से वृषभ, कर्क, मीन समेत इन राशियों के कारोबार में होगा जबरदस्त मुनाफा
वाह ˏ रे लोग वह मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे, ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया
थाइराइड ˏ का इलाज आसान: रोज 21 दिन लें ये पत्तियां और पाएं स्थायी राहत
किसान ने सांप को काटकर किया अनोखा काम, जानिए पूरी कहानी
देवरानी-जेठानी ˏ पति को छोड़ अपने-अपने आशिकों संग भागीं, मासूम ने खोली राज की परतें