अगली ख़बर
Newszop

Ad Guru Piyush Pandey Passes Away : विज्ञापन की दुनिया के दिग्गज एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, 'अबकी बार मोदी सरकार' जैसे बहुत से मशहूर स्लोगन दिए

Send Push

नई दिल्ली। भारत के विज्ञापन जगत के दिग्गज एड गुरु पीयूष पांडे का निधन हो गया। 70 साल की उम्र में मुंबई में उनका देहांत हुआ, आज शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पीयूष पांडे ने ही ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का स्लोगन दिया था। भारत की विविधता में एकता को दर्शाने वाले ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गीत भी पीयूष ने ही लिखा था। उन्होंने 1982 में मशहूर विज्ञापन कंपनी ओगिल्वी के साथ काम करना शुरू किया। तब से लेकर अब तक उन्होंने एक से बढ़कर एक ऐसे बेहतरीन एड बनाए जिनकी टैग लाइन आज भी लोगों की जुबान पर है।

साल 2016 में पीयूष पांडे को भारत के प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। पीयूष पांडे का निधन विज्ञापन जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। पीयूष पांडे ने महज 27 साल की उम्र में विज्ञापन जगत से जुड़ गए थे। उनके भाई प्रसून पांडे ने भी उन्हीं के साथ मिलकर अपने करियर की शुरुआत की थी। शुरू में दोनों भाई रेडियो जिंगल्स के लिए अपनी आवाज दिया करते थे। पीयूष पांडे को 1994 में ओगिल्वी के बोर्ड में नॉमिनेट किया गया था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत तमाम जानी मानी हस्तियों ने पीयूष पांडे के निधन पर शोक जताया है।

पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश में लिखा, पद्मश्री पीयूष पांडे के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। विज्ञापन जगत में एक अभूतपूर्व व्यक्तित्व, उनकी रचनात्मक प्रतिभा ने कहानी कहने की कला को नई परिभाषा दी और हमें अविस्मरणीय और कालातीत कहानियां दीं। मेरे लिए, वे एक ऐसे मित्र थे जिनकी प्रतिभा उनकी प्रामाणिकता, गर्मजोशी और बुद्धिमता से झलकती थी। मैं हमारी आकर्षक बातचीत को हमेशा संजो कर रखूंगा। वे अपने पीछे एक गहरा शून्य छोड़ गए हैं जिसे भरना मुश्किल होगा। उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ॐ शांति!

पीयूष पांडे के कुछ मशहूर एड कैंपेन-

– एशियन पेंट्स का विज्ञापन ‘हर घर कुछ कहता है’

– फेविकॉल का 2007 में आया ‘ट्रक वाला विज्ञापन’

– कैडबरी का क्रिकेट वाला विज्ञापन जिसमें टैग लाइन ‘कुछ खास है जिंदगी में’

– ‘ठंडा मतलब कोका कोला’

– पल्स पोलिया का विज्ञापन ‘दो बूंद जिंदगी की’

The post Ad Guru Piyush Pandey Passes Away : विज्ञापन की दुनिया के दिग्गज एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ जैसे बहुत से मशहूर स्लोगन दिए appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें