अररिया। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पहले दौर की वोटिंग जारी रहने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरे दौर के चुनाव के लिए प्रचार अभियान किया। अपने प्रचार अभियान के दौरान पीएम मोदी ने बिहार के अररिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी लगातार घुसपैठियों की समस्या उठा रहे हैं। अररिया की चुनावी जनसभा में भी पीएम मोदी ने घुसपैठ की समस्या का हवाला दिया। उन्होंने इस मुद्दे को उठाकर आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना भी साधा।
अररिया की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी कोशिशों के सामने बड़ी चुनौती घुसपैठियों की है। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि एनडीए सरकार ईमानदारी से हर घुसपैठिए की पहचान करने में जुटी है। पीएम ने कहा कि घुसपैठियों को देश से निकालने का काम जारी है। उन्होंने इसके साथ ही आरजेडी और कांग्रेस पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस इन घुसपैठियों को बचाने के लिए हर तरह का झूठ फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए ये लोग राजनीतिक दौरा करते हैं।
#WATCH | Araria, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "A very major challenge stands before these efforts of ours. That challenge is of the infiltrators. The NDA government is engaged with complete honesty in identifying each and every infiltrator and deporting them from the… pic.twitter.com/81KduRyPe4
— ANI (@ANI) November 6, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल 15 अगस्त को लालकिले से भाषण करते हुए देशभर में डेमोग्राफिक मिशन शुरू करने का एलान किया था। पीएम मोदी ने देश के तमाम हिस्सों, खासकर सीमा से लगे इलाकों में डेमोग्राफिक बदलाव पर चिंता जताई थी। बिहार विधानसभा के चुनाव में बीजेपी घुसपैठियों का मुद्दा जोरशोर से उठा रही है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जब चुनाव आयोग ने एसआईआर कराया, तो उस दौरान भी तमाम घुसपैठियों के वोट कटने की खबर आई थी। हालांकि, इस बारे में चुनाव आयोग ने कोई बयान नहीं दिया। बिहार में 64 लाख के करीब वोटरों का नाम एसआईआर में कट चुका है। इनमें मृत, दूसरी जगह स्थायी तौर पर चले गए और एक से ज्यादा जगह पर नाम वाले वोटर शामिल हैं।
The post PM Modi On Infiltrators: ‘एनडीए सरकार घुसपैठियों की पहचान में जुटी है…आरजेडी और कांग्रेस इन्हें बचाने में’, बिहार की जनसभा में पीएम मोदी ने बोला विपक्ष पर हमला appeared first on News Room Post.
You may also like

क्या है फतेहपुर मंदिर-मकबरा विवाद, पूजन करने गई 21 महिलाओं पर दर्ज हो गई एफआईआर

RBI Gold Storage Limit : बैंक लॉकर में कितना सोना रख सकते हैं? RBI के नियमों का खुलासा!

राहुल गांधी को पहले से पता है कि वह बिहार में हारेंगे: प्रह्लाद जोशी

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया डीडीसीए क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष बने

शी चिनफिंग ने सामिया सुलुहु हसन को तंजानिया की राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी





