Next Story
Newszop

IAF Wants More Rafale Fighter Jets: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में राफेल ने किया शानदार प्रदर्शन, भारतीय वायुसेना ने और ऐसे लड़ाकू विमानों की कर दी मांग

Send Push

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय वायुसेना ने केंद्र सरकार के सामने नई मांग रख दी है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारतीय वायुसेना ने और राफेल विमानों की मांग की है। भारतीय वायुसेना चाहती है कि मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट (एमआरएफए) प्रोजेक्ट के तहत सरकार फ्रांस से और राफेल विमान खरीदे और देश में उनको बनवाने का भी समझौता करे। एमआरएफए के तहत भारतीय वायुसेना को 114 लड़ाकू विमान मिलने हैं, लेकिन ये प्रोजेक्ट लंबे समय से अटका हुआ है।

अखबार को सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना की ओर से और राफेल की मांग के बाद अब एक्सेप्टेंस ऑफ नेसेसिटी जारी होगा। फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल (डीएसी) की बैठक में इस पर विचार कर हरी झंडी देने या न देने का फैसला किया जाएगा। अखबार को सूत्रों ने बताया की डीएसी की तरफ से एक-दो महीने में ही फ्रांस से कुछ और राफेल विमान खरीदने और भारत में बाकी लड़ाकू विमान तैयार करने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है। इससे भारतीय वायुसेना की ताकत में इजाफा होगा। भारत ने पहले फ्रांस से 36 राफेल खरीदे थे। तब इस खरीद पर 59000 करोड़ का खर्च आया था।

image

अगर भारतीय वायुसेना के लिए 114 राफेल विमान लिए जाते हैं, तो करीब 1.2 लाख करोड़ का खर्च आएगा। दरअसल, भारतीय वायुसेना के पास चीन और पाकिस्तान से संयुक्त युद्ध लड़ने के लिए 42.5 स्क्वॉड्रन होने चाहिए। जबकि, उसके पास अभी 31 स्क्वॉड्रन हैं। मिग-21 विमानों को सितंबर तक हटाने के बाद भारतीय वायुसेना के पास 29 स्क्वॉड्रन ही रह जाएंगे। जबकि, चीन की तरफ से जल्दी ही पाकिस्तान को 40 नए लड़ाकू विमान मिलने जा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर में राफेल विमानों ने शानदार प्रदर्शन किया। राफेल विमानों में लगी हैमर क्रूज मिसाइलों से भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में दूर तक ठिकानों पर कहर बरपाया था। इसकी वजह से भारतीय वायुसेना और राफेल विमान खरीदना चाहती है।

The post IAF Wants More Rafale Fighter Jets: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में राफेल ने किया शानदार प्रदर्शन, भारतीय वायुसेना ने और ऐसे लड़ाकू विमानों की कर दी मांग appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now