नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ कहां हैं? कांग्रेस समेत विपक्षी दल इस बारे में आए दिन सवाल उठा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के सांसद बने कपिल सिब्बल ने तो ये बयान तक दिया था कि जगदीप धनखड़ के बारे में पता करने के लिए वो कोर्ट में हेबियस कॉर्पस यानी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी दे सकते हैं। अब ये जानकारी सामने आई है कि पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां और कैसे हैं?
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि जगदीप धनखड़ अभी उप राष्ट्रपति के सरकारी आवास में ही हैं। खबर के मुताबिक उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ टेबल टेनिस खेलते हैं। वो योग भी करते हैं। एक व्यक्ति के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया है कि जगदीप धनखड़ पहले भी कहीं का दौरा कर लौटने के बाद अपने स्टाफ के साथ टेबल टेनिस खेलते थे। यानी पूर्व उप राष्ट्रपति का टेबल टेनिस प्रेम पुराना है। साथ ही उप राष्ट्रपति के सरकारी आवास में वो बने हुए हैं। इसका मतलब है कि सरकार ने अभी जगदीप धनखड़ को कोई आवास आवंटित नहीं किया है।
जगदीप धनखड़ ने 22 जुलाई से शुरु हुए संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा की कार्यवाही निपटाई थी। फिर अचानक शाम को उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद से जगदीप धनखड़ का कोई बयान नहीं आया है। विपक्ष के कुछ नेता उनसे मिलने भी गए थे, लेकिन जगदीप धनखड़ ने उनसे मुलाकात से इनकार कर दिया था। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उन्हें लेकर कई तरह की चर्चा होती रही है। विपक्षी दलों की ओर से ये आरोप भी लगाया गया है कि सरकार से मनमुटाव की वजह से जगदीप धनखड़ ने उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। जबकि, इस्तीफे से महज 10 दिन पहले दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में जगदीप धनखड़ ने कहा था कि वो अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। जगदीप धनखड़ को अगस्त 2026 में उप राष्ट्रपति पद से रिटायर होना था।
The post Where Is Jagdeep Dhankhar: इस्तीफा देने के बाद कहां हैं पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़?, सामने आई ये खास जानकारी; जानिए आजकल क्या कर रहे appeared first on News Room Post.
You may also like
चंपारण सत्याग्रह के प्रणेता पं.राजकुमार शुक्ल की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
प्रकृति की रक्षा करेंगे तभी प्रकृति हमारी रक्षा करेगी : राज्यपाल डेका
मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा ने की गौ सेवा
कांग्रेस ने पैदल मार्च निकालकर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
कांग्रेस का समर्थन करने पर जातिसूचक गाली-गलौज व धमकी देने के आरोपित दोषमुक्त