Next Story
Newszop

Dispute Over The CM Post In Karnataka : कर्नाटक में सीएम पद को लेकर बढ़ी रार, शिवकुमार गुट ने 100 विधायक साथ होने का किया दावा

Send Push

नई दिल्ली। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी रार दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थक विधायक इकबाल हुसैन ने दावा किया है कि लगभग 100 विधायक उनके साथ हैं और सभी चाहते हैं कि मुख्यमंत्री बदला जाए। उधर कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला को बेंगलुरु भेजा है ताकि वो पार्टी में उठ रहे मनमुटाव को खत्म करा सकें। हुसैन ने कहा कि यह पार्टी के हित में है कि अब प्रदेश की सत्ता डीके शिवकुमार को सौंपी जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो 2028 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता से बेदखल हो जाएगी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल ही कहा था कि सीएम को लेकर निर्णय पार्टी आलाकमान करता है। किसी को भी यह नहीं मालूम कि हाईकमान में क्या चल रहा है। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस नेताओं को बिना बात बयानबाजी से बचने की सलाह दी थी। खड़गे का यह बयान विधायक इकबाल हुसैन की इस टिप्पणी के बाद आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि संभवत: दो-तीन महीने में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारामैया को हटाकर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

image

वहीं इकबाल हुसैन ने खड़गे के बयान पर कहा, हम हाईकमान का सम्मान करते हैं, लेकिन सच कहना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि वो रणदीप सुरजेवाला से मिलकर उनको भी अवगत कराएंगे। आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच अनबन रही है। हालांकि सार्वजनिक तौर पर ही दोनों ही अपने संबंधों में किसी प्रकार के मनमुटाव से इनकार करते रहे हैं। कर्नाटक सरकार के मंत्री केएन राजन्ना का भी हाल ही में कहकर हलचल बढ़ा दी कि सितंबर के बाद कर्नाटक राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

 

The post Dispute Over The CM Post In Karnataka : कर्नाटक में सीएम पद को लेकर बढ़ी रार, शिवकुमार गुट ने 100 विधायक साथ होने का किया दावा appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now