Next Story
Newszop

“जवानी धा के पीस दी का मिक्सर मशीन में..”, बेहद बोल्ड है काजल राघवानी का लेटेस्ट सॉन्ग

Send Push

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी इस वक्त सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। कल ही एक्ट्रेस की नई फिल्म गुजराती बहू का पहला गाना लुक रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने सादगी भरे लुक से फैंस का दिल जीत लिया है। इसी के साथ काजल का लेटेस्ट सॉन्ग लईका न चाही डिफेंडर वाला रिलीज हुआ था लेकिन काजल ने अपने नए गाने से फैंस का दिल जीत लिया है। काजल का लेटेस्ट गाना बहुत बोल्ड हैं, तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 


बोल्ड है काजल का गाना

काजल राघवानी का नया गाना मिक्सर मशीन में रिलीज हुआ है जिसमें काजल ने बेहद बोल्ड मूव्स दिए हैं और जबरदस्त डांस किया है। गाने में काजल ने ब्लैक आउटफिट पहना है और अपने पति से कह रही हैं कि वो न तो दिन में उनके साथ कुछ करते हैं और न ही रात में, तो क्या वो अपनी मिक्सर मशीन में पीस दें। काजल अपने पति से प्यार पाना चाहती हैं लेकिन उनके पति सिर्फ मीठी बातों से उन्हें खुश कर रहे हैं। गाने का म्यूजिक भी बहुत प्यारा है और इसे सुनने के बाद आपको गाना बार-बार सुनने का मन करेगा।

 

View this post on Instagram

 


शिल्पी राज ने दी है गाने को आवाज

गाने को शिल्पी राज और सुमित सिंह चंद्रवंश ने गाया है जबकि गाने के लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी और कवि कुंज बिहारी ने लिखे हैं। फैंस भी गाने को अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- उम्मीद नहीं थी कि इतना लाजवाब गाना अपलोड होगा, काजल जी मजा ही आ गया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप बहुत हिम्मत वाली हैं दी आपको देख के ही मुझे भी हिम्मत होती है लव यू दीदी लव यू। एक अन्य यूजर ने लिखा- जवानी धा के पीस दी का मिक्सर मशीन में.. सुपर से ऊपर गाना।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now