नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में शुमार है।एक्ट्रेस की लोकप्रियता का आलम ये है कि यूपी-बिहार में आम्रपाली के नाम का डंका बजता है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। जैसा कि आप जानते हैं इन दिनों सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में आम्रपाली दुबे ने सावन स्पेशल इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। तो चलिए जानते हैं क्या है इसमें खास:
View this post on Instagram
A post shared by Aamrapali Usha Shailesh Dubey (@aamrapali1101)
आम्रपाली ने शेयर की फोटो:
सावन का महीना चल रहा है। सावन की बारिश हो या सोमवारी का त्योहार, सावन की मेहंदी हो या हरी चूड़ियां, सावन के महीने की हर बात ही निराली है।ऐसे में अब आम्रपाली दुबे ने भी सावन स्पेशल तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। जिसे देखकर साफ लग रहा कि आम्रपाली पर सावन का रंग खूब चढ़ा है।
दरअसल आम्रपाली दुबे ने अपनी इंस्टा स्टोरी में जो तस्वीर शेयर की है उसमे एक्ट्रेस हरी हरी चूड़ियों में नजर आ रही हैं। इसके साथ आंखों में काजल और काली बिंदी से एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं। आम्रपाली की खूबसूरती देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे।
View this post on Instagram
A post shared by Aamrapali Usha Shailesh Dubey (@aamrapali1101)
बता दें कि हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हाल ही में दोहा, कतर पहुंची थी। आम्रपाली दुबे के साथ खेसारी यादव भी यहाँ दोहा पहुंचे थे। आम्रपाली और खेसारी ने यहाँ मिलकर स्टेज पर खूब धमाल मचाया। वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही आम्रपाली दुबे निरहुआ और अक्षरा सिंह के साथ चार फेरे सात वचन में नजर आयेंगी। इसके अलावे आम्रपाली सास बहू और यमराज में भी दिखने वाली है जिसकी शूटिंग भी आम्रपाली ने शुरू कर दी है।
The post आम्रपाली दुबे पर चढ़ा सावन का रंग, एक्ट्रेस ने शेयर की स्पेशल फोटो appeared first on News Room Post.
You may also like
रोज एक महीने तक खाली पेट लौंग चबाने से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते, जानिए इसके चमत्कारिक औषधीय फायदे`
महेश बाबू की नई फिल्म SSMB29: श्रीलंका यात्रा और प्रियमका चोपड़ा की तारीखें तय
आयुर्वेद में पुरुषों के लिए अमृत है ये पौधा, कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर`
20,000 रुपए सस्ता हुआ Mahindra XUV3XO का ये वेरिएंट, Nexon-Breeza को देता है टक्कर
चीफ खालसा दीवान के 20 सदस्यों ने अकाल तख्त साहिब में रखा पक्ष