नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान को जमकर धोया है। जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में भारत ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में नागरिकों पर बमबारी करने का मुद्दा उठाया। साथ ही निराधार और भड़काऊ बयानों के जरिए संयुक्त राष्ट्र के मंच का दुरुपयोग करने पर भी पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 60वें सत्र में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान को चाहिए कि वो भारत की कब्जा की हुई जमीन खाली कर दे। भारतीय प्रतिनिधि ने पाकिस्तान को नसीहत भी दी कि वो अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने पर ध्यान दे। पाकिस्तान पर तंज कसते हुए क्षितिज त्यागी ने कहा कि ये शायद उस वक्त होगा, जब पाकिस्तान को आतंकवाद का निर्यात करने, संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंधित आतंकियों को शरण देने और अपने ही लोगों पर बमबारी करने से फुर्सत मिलेगी। भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि पाकिस्तान की राजनीति सेना के दबदबे के कारण दबी हुई है। मानवाधिकारों के रिकॉर्ड उत्पीड़न से भी पाकिस्तान दागदार है।
Breaking:
— Sidhant Sibal (@sidhant) September 23, 2025
India takes a swipe at Pakistan for military strikes in Khyber Pakhtunkhwa on civilians at UN
Indian Diplomat Kshitij Tyagi @kshitijtyagi says, Pakistan should "focus on rescuing economy on life support...perhaps once they find time away frm bombing thr own people" pic.twitter.com/pn2WdERpjC
दरअसल, पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के हर मंच से कश्मीर का मुद्दा उठाता रहता है। साथ ही पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद भी फैलाता है। पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने मुंबई में भी भयानक हमला किया था। दिल्ली, वाराणसी, लखनऊ समेत कई जगह पाकिस्तानी आतंकियों ने बम धमाके भी किए। जिनमें तमाम निर्दोष नागरिक मारे जाते रहे। इसी साल 22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों और एक मुस्लिम की जान ली थी। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसके तहत भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को मिट्टी में मिलाया। साथ ही पाकिस्तान की सेना को भी बड़ा सबक सिखाया था। इसके बाद भी पाकिस्तान अपना रवैया बदलने के लिए तैयार नहीं है।
The post India Slams Pakistan: ‘अपने ही लोगों पर बमबारी करने से फुर्सत मिले तो…’, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत ने पाकिस्तान को धोया appeared first on News Room Post.
You may also like
चिराग और कुशवाहा की मुलाकात पर राजनीति गरमाई, सीट बंटवारे और रणनीति पर हुई चर्चा
इधर दूल्हे को कराया इंतजार तो` उधर प्रेमी संग खेत में दुल्हन ने फेरों से पहले कर डाला कांड
1876 करोड़ ककी लागत में बना ईसरदा बांध बुझाएगा 1256 गांवों की प्यास, पीएम मोदी आज करेंगे लोकार्पण
दिवाली से पहले आज PM Modi राजस्थान के लोगों को देंगे ये बड़ी सौगातें, बांसवाड़ा में करेंगे ऐसा
लद्दाख में भड़की हिंसा: अब तक 4 की मौत, कई घायल – जानिए ताज़ा हालात