न्यूजर्सी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में शनिवार को बड़ी सेंध लग गई। जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप न्यूजर्सी के बेडमिंस्टर स्थित अपने गोल्फ कोर्स में थे। ट्रंप की मौजूदगी के कारण इलाके में विमानों के लिए नो फ्लाई जोन था। इसके बावजूद एक नागरिक विमान ने ट्रंप के ऊपर से उड़ान भरी। रडार में विमान को देखते ही उत्तर अमेरिका वायु सुरक्षा कमान ने लड़ाकू विमानों को रवाना कर इस नागरिक विमान को घेरने का आदेश दिया। अमेरिकी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने इस नागरिक विमान को अपने घेरे में लिया और उसे नो फ्लाई जोन से खदेड़ा। जानकारी के मुताबिक शनिवार को उस इलाके में और चार विमानों ने भी नो फ्लाई जोन का उल्लंघन किया था।
अमेरिका की वायुसेना ने सभी नागरिक विमानों के पायलट को सख्त हिदायत दी है कि वो नोटम का पालन करें। अमेरिकी वायुसेना ने कहा है कि ये सुरक्षा के लिए है और कोई बहाना मान्य नहीं होगा। वायुसेना ने कहा है कि पायलट सुरक्षा बरतते हुए प्रतिबंधित इलाके से बाहर उड़ान भरें। बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप जहां भी होते हैं, वहां वायुसेना नोटम जारी कर इलाके को नो फ्लाई जोन घोषित करती है। इस नो फ्लाई जोन में वायुसेना के अलावा कोई और विमान उड़ान नहीं भर सकता। ट्रंप के बेडमिंस्टर में होने के कारण वहां नो फ्लाई जोन घोषित किया गया था। ट्रंप की सुरक्षा को काफी खतरा माना जाता है। पहले भी उन पर हमला हो चुका है।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप पर गोली भी चली थी। ये गोली ट्रंप के कान से रगड़ खाती हुई गई थी और उनका खून बहा था। उस वक्त ट्रंप एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया था। वहीं, इस घटना के कुछ दिन बाद ही फ्लोरिडा में जब डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे, तब चौकसी बरत रहे सुरक्षाकर्मियों ने गोल्फ कोर्स के ठीक बाहर रायफल के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया था। दोनों घटनाओं के बाद ट्रंप की सुरक्षा को और कड़ा किया गया था।
The post Donald Trump’s security breached: डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगी, सिर पर मंडराया खतरा! appeared first on News Room Post.
You may also like
दिल्ली-NCR में अगले 2 दिन येलो अलर्ट! जानें कब-कब होगी तेज बारिश पूरे हफ्ते
PM Kisan 20वीं किस्त की तारीख घोषित! करोड़ों किसानों के खाते में आएंगे पैसे, तुरंत चेक करें लिस्ट
म्यांमार में यंगून-मंडाले एक्सप्रेसवे पर अब तक 94 सड़क हादसे, 28 की मौत, 219 घायल
Mumbai News: 'मुंबई में निर्दोष हिंदुओं को पहलगाम की तरह उनकी भाषा पूछकर पीटा गया', BJP नेता आशीष शेलार का चौंकाने वाला बयान
बिहार में एसआईआर का प्रारंभिक चरण पूर्ण, अब तक 1.69 करोड़ गणना फॉर्म एकत्र